गौशाला मेला से घर लौट रहे बाईक सवार युवक की गिरिडीह के पचंबा में सड़क हादसे में मौत
गिरिडीहः
गिरिडीह के पचंबा थाना क्षेत्र के पचंबा हाई स्कूल के समीप बुधवार को हुए सड़क हादसे में 20 वर्षीय युवक संजय मंराडी की मौत हो गई। मृतक मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चंदली गांव का रहने वाला था। घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों की भीड़ जुटने की जानकारी मिलने के बाद पचंबा थाना पुलिस भी तत्परता से घटनास्थल पहुंची। और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जानकारी के अनुसार मृतक संजय मंराडी अपने गांव चंदली से बाईक से पचंबा गौशाला मेला घूमने पहुंचा था। मेला घूम कर मृतक घर लौट रहा था कि पचंबा हाई स्कूल के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उसे धक्का मारकर फरार हो गया। जबकि अज्ञात वाहन के टक्कर से संजय की मौत मौके पर हो गई। घटना की जानकारी इस दौरान मृतक के परिजनों को भी मिला। तो परिजन भी घटनास्थल पहुंचे।
Please follow and like us: