LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

गिरिडीह प्रेस क्लब की बैठक में पत्रकार पर हुई प्राथमिकी की की गई निंदा

  • क्लब के पदाधिकारी डीसी और एसपी से मिलकर करेंगे मामले को लेकर वार्ता

गिरिडीह। गिरिडीह प्रेस क्लब के पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण वर्चुअल बैठक मंगलवार को गिरिडीह प्रेस क्लब के अध्यक्ष राकेश सिन्हा की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन महासचिव अरविंद कुमार ने की। बैठक में मुख्य रूप से एक निजी चौनल के पत्रकार एजाज अहमद को झूठे मुकदमे में फंसाए जाने के मामले को लेकर चर्चा की गई। जिसपर सभी पत्रकारों ने अपने विचार प्रकट करते हुए मामले पर विरोध जताया। साथ ही साथ 3 नवंबर को पत्रकारों का एक शिष्टमंडल उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक से मिलकर इस मामले में एक ज्ञापन सौपने का निर्णय लिया गया।

इस दौरान प्रेस क्लब के अध्यक्ष राकेश सिन्हा व महासचिव अरविन्द कुमार ने कहा कि एजाज अहमद की गिरफ्तारी पर तत्काल रोक लगाते हुए पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। साथ ही साथ बगैर पूरे मामले की जांच किए किसी भी पत्रकार पर प्राथमिकी दर्ज नहीं होनी चाहिए।

बैठक में पत्रकार प्रवीण राय, आलोक रंजन, सूरज सिन्हा, शाहिद रजा, अमरनाथ, सुरेश सिंह, अभिषेक सहाय, श्रीकांत, विजय चौरसिया, परमानंद बर्णवाल, संदीप बर्णवाल समेत कई पत्रकार मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons