सवारी ऑटो अनियंत्रित होकर पलटा, चालक सहित एक ही परिवार पांच लोग घायल
धनबाद से बगोदर के चिचाकी गांव जा रहे थे सभी
गिरिडीह। जिले के निमियाघाट थाना क्षेत्र के लक्ष्मण मोड़ के पास सवारी भरे एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे टेंपो में सवार चालक सहित पांच व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को डुमरी रेफरल अस्पताल में लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। फिलहाल सभी घायल खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। बताया जाता है कि ये सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं जो धनबाद से बगोदर के चिचाकी गांव जा रहे थे। इसी दरम्यान निमियाघाट लक्ष्मण पुल के पास टेंपो अनियंत्रित हो होकर पलट गया। घायलों में टेंपू चालक छोटू कुमार, शांति देवी (65) काजल कुमारी (35) सावित्री देवी (37) शिवानी कुमारी( 9) शामिल है।
Please follow and like us: