LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

श्री रबर फैक्ट्री से हटाये गये मजदूरों के साथ श्रम अद्यीक्षक से मिले माले नेता

  • मजदूरों की समस्याओं से अवगत कराते हुए की कार्रवाई की मांग

गिरिडीह। शहर के मोहनपुर स्थित श्री रबर फैक्ट्री द्वारा काम से हटाये गये करीब तीस मजदूरों को लेकर माले नेता राजेश सिन्हा बुधवार को लेबर ऑफिस पहुंचे और श्रम अधीक्षक रवि शंकर से मिलकर आवेदन देते हुए मजदूरों की समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान श्रम अद्यीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्रवाई की बात की।

इस दौरान माले नेता श्री सिन्हा ने कहा कि गिरिडीह के कुछ फैक्ट्रियों में मजदूरों के साथ अच्छा व्यवहार नही किया जा रहा है। प्रबंधन लगातार मजदूरों का शोषण कर रहे है। उन्होंने श्रम अद्यीक्षक से मामले में कार्रवाई करने की मांग की।

मौके पर श्याम सुंदर हजाम, शिव कुमार राणा, अरुण महतो, गिरधारी महतो, काली पासवान, सुजीत नाग, मनोज दास, बजरंगी दास, महेंद्र शर्मा, अनिल दास, बोधी दास, रसिम मांझी, बाबूलाल मरांडी, टिप नारायण दास, प्रकाश बेलदार, अशोक दास सहित अन्य मजदूर मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons