LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

इनरव्हील क्लब ऑफ सनशाइन ने लगाया होप टू साइन दिवाली एग्जीबिशन

  • कपड़ो के अलावे लगाए गए कई प्रकार के स्टॉल, लोगों ने जमकर की खरीददारी

गिरिडीह। इनरव्हील क्लब ऑफ सनशाइन की ओर से शनिवार को श्री श्याम सेवा समिति में होप टू साइन दिवाली एग्जीबिशन लगाया गया। एग्जीबिशन का उद्घाटन प्रमोटेड आईएएस उत्कर्ष सिंह व बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रकाश सहाय द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस एग्जीबिशन में कपड़ो के अलावे गोल्ड ज्वेलरी के साथ साथ विभिन्न प्रकार के व्यजनों के स्टॉल लगाए गए हैं।

जिसमें मुजफ्फरपुर की उर्वशी कलेक्शन आर्टिफिशियल ज्वेलरी का स्टॉल, नोएडा के रेशम का स्टॉल, धनबाद से आए हुए डेकोरेटिव आइटम्स, रानी बुटीक, पूनम ड्रॉप, साक्षी केडिया, गिरिडीह के ज्वेलर्स आर बी ज्वेलर्स, साड़ियों का स्टॉल रितु रुंगटा, मनीषा कलेक्शन, विभिन्न प्रकार के डेकोरेटिव आइटम, कपड़े, बेडशीट, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, गोल्ड ज्वेलरी, के साथ-साथ खाने-पीने के स्टाल एवं गेम के भी स्टाल लगाए गए हैं। जो लोग मन पसंद सामान खरीद सकते हैं। एग्जीबिशन के दौरान 6 बार लक्की विनर भी निकाला किया गया। लक्की विनर को आरबी ज्वेलर्स और पूनम ड्रेप्स के द्वारा गिफ्ट दिया गया।

कार्यक्रम के आयोजन में फाउंडर पीडीसी पूनम सहाय, प्रेसिडेंट अर्चना कुमारी, सेक्रेटरी सोनाली तरवे, वाइस प्रेसिडेंट सुमन गौरी सरिया, आईएसओ राखी झुनझुनवाला, ट्रेसर कविता राजगढ़िया, एडिटर स्मृति आनंद, तनूजा भूषण, नमिता जमवार, संगीता बसेवाला, सरिता बसेवाला समेत क्लब के अन्य सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons