LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

दुर्गापूजा को लेकर बेंगाबाद थाना में हुई शांति समिति की बैठक

  • सरकार के गाइडलाईन के अनुरूप पूजा मनाए पूजा समिति: बीडीओ
  • सोशल मीडिया पर भड़काउ या आपत्तिजनक मैसेज डालने पर होगी कार्रवाई: इंस्पेक्टर

गिरिडीह। दुर्गा पूजा को देखते हुए बेंगाबाद थाना परिसर के स्वागत कक्ष में शांति समिति की एक बैठक हुई। बैठक में पुरे प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों के मुखिया, पंचायत समिति सदस्यों, पूजा समिति के अध्यक्ष, सचिव व जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया और सबों ने अपनी अपनी बातों को रखा।

बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी मो. क्युम अंसारी ने कहा कि सरकार के द्वारा दी गई गाइडलाइंस के अनुसार दुर्गा पुजा मनाएं। जिसमें मुख्य रूप से श्रद्धालुओं के लिए पूजा पंडालों में पानी की व्यवस्था के लिए एक टैंकर, सीसीटीवी कैमरे, वॉलिंटियर्स की व्यवस्था करनी है। वहीं पुलिस इंस्पेक्टर कमलेश पासवान ने कहा कि डीजे पर पूर्ण रुप से प्रतिबंध लगाया गया है। पूजा पंडालों में सिर्फ भक्तिमय गीत बजाना है, अश्लील गाना नहीं बजाना है। सोशल मीडिया पर कोई भी भड़काऊ मैसेज या आपत्तिजनक पोस्ट बगैर सत्यापन कर नही भेजना है इस तरह के मैसेज आने पर ग्रुप एडमिन पर कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में मुख्य रूप से बेंगाबाद अंचलाधिकारी कृष्ण कुमार मरांडी, थाना प्रभारी प्रदीप कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि सुनील यादव, उपप्रमुख प्रतिनिधि मो. जैनुल अंसारी, मुखिया मो. शमीम, चंद्रकांत मंडल, छोटेलाल यादव, रितलाल वर्मा, बिपिन्न सिंह, राजकुमार, हसनैन आलम, बिजय सिंह, बुधन साव समेत सभी पंचायतों के मुखिया, पंचायत समिति व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons