सड़क हादसे में माले कार्यकर्ता तिलक राय की मौत, परिजनों व कार्यकर्ताओं में शोक
- ससुराल जाने के क्रम में हरदिया जंगल के पास सड़क दुर्घटना के हुए शिकार
गिरिडीह। भाकपा माले के गांडेय प्रखंड से जुड़े पुराने कार्यकर्ता तिलक राय की सोमवार की देर शाम करीब 8 बजे गिरिडीह-धनबाद रोड में हरदिया जंगल के पास हुई सड़क दुर्घटना मौत हो गई। वे मोटर साईकिल से अपने ससुराल गादी श्रीरामपुर जा रहे थे। इसी बीच समान दिशा की ओर जाने वाली एक ट्रेलर के पीछे से वे टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए और इलाज के दौरान सदर अस्पताल मौत हो गई।
घटना की खबर सुनते ही माले नेता राजेश यादव सदर अस्पताल पहुंचे शोक संवेदना व्यक्त की। वहीं मंगलवार की सुबह परिजनों के आने के बाद शव का पोस्मार्टम करने के बाद उनके गांव शंकरपुर भेजा गया। माले कार्यकर्ता तिलक राय की मौत से परिजनों सहित कार्यकर्ताओं व गांव के लोग मर्माहत है।
इधर माले नेता राजेश यादव ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि तिलक राय का निधन होना भाकपा माले के लिए एक बड़ी क्षति है। वे शहीद कॉमरेड महेंद्र सिंह से प्रभावित होकर 1990 से भी पूर्व पहले इंडियन पीपुल्स फ्रंट तथा बाद में भाकपा माले से जुड़कर लगातार समाजसेवा तथा पार्टी कार्यों से जुड़े रहे।
मौके पर शोक व्यक्त करने वालों में मेहताब अली मिर्जा, मनोज यादव, दारा सिंह, शनिचर सिंह, श्यामकिशोर हांसदा, रामकिशोर सिंह, सुकर बास्की, लखी सिंह, जीबलाल सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।