एसपी ने थाना प्रभारियों के साथ की क्राइम मीटिंग
दुर्गा पूजा को लेकर सभी थाना प्रभारियों को दी गई सख्त हिदायत
गिरिडीह। जिला पुलिस कार्यालय में बुधवार को पुलिस अधीक्षक अमित रेणु की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अपराध गोष्ठी हुई। बैठक में आपराधिक गतिविधि, अपराध नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था की समीक्षा की गई। दुर्गा पूजा में शांति एवं व्यवस्था संधारण के लिए थाना प्रभारियों को विशेष निर्देश दिया गया। पुलिस अधीक्षक अमित रेणु ने बताया कि क्राइम मीटिंग में दुर्गा पूजा त्योहार को लेकर सभी थाना प्रभारियों को थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक करने का निर्देश दिया गया। थाना प्रभारियों को अपने थाना के पूजा पंडालों में विधि व्यवस्था बनाए रखने, श्रद्धालुओं के आवागमन में सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा असामाजिक व शरारती तत्वों पर निगरानी रखने एवं छेड़छाड़ की घटनाओं को रोकने का निर्देश दिया गया।
थाना प्रभारियों को हिदायत दी गई कि पूजा पंडाल में कहीं किसी तरह की छेड़छाड़ की घटनाएं नहीं होनी चाहिए। इसे रोकने के लिए पंडालों में महिला पुलिस की तैनाती सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। पूजा के दौरान पुलिस गश्ती तेज करने, असामाजिक तत्व व शरारती तत्वों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। एसपी ने बताया कि किसी तरह के अफवाह एवं भड़काउ मैसेज पोस्ट करने वाले को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अपराध गोष्ठी में सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार गौरव समेत कई अंचल पुलिस निरीक्षक एवं थाना व ओपी प्रभारी उपस्थित थे।