LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

नगर निगम में हुआ बोर्ड की बैठक, उप नगर आयुक्त के कड़े तेवर के कारण पार्षद तो दूर डिप्टी मेयर तक बोलने से करते रहे परहेज

गर्मा-गर्म बहस और चर्चा के बीच 1 करोड़ की योजनाओं की मिली स्वीकृति

गिरिडीहः
गिरिडीह नगर निगम के बोर्ड की बैठक सोमवार को नगर भवन में हुआ। बोर्ड की बैठक में कई महत्पूर्ण फैसले लिए गए। लेकिन आगामी त्योहारों को देखते हुए निगम ने सभी 36 वार्डो के लिए एक हजार नए लाईट खरीदने को स्वीकृति दिया। बोर्ड की बैठक में डिप्टी मेयर प्रकाश सेठ, उप नगर आयुक्त स्मृति कुमारी, सांसद प्रतिनिधी गुड्डु यादव, अर्बन प्लॉनर मंजूर आलम और वार्ड पार्षद नीलम झा, रंजीत यादव, सैफअली गुड्डु, रुमी बुंलद अख्तर, अशोक राम समेत कई पार्षद इस दौरान बैठक में रहे। लेकिन कई महीनों बाद हुए बोर्ड की बैठक में जनहित के मुद्दों पर चर्चा कम, तो अधिक योजनाओं को अपने वार्ड में स्वीकृति दिलाने को लेकर गरमा-गरम बहसबाजी हुई। स्थिति यह हुआ कि वार्ड पार्षद की बात सुनने को उप नगर आयुक्त तैयार तक नहीं थी। जब भी कोई पार्षद अपनी बातों को रखने का प्रयास करते, तो उप नगर आयुक्त उन्हें बीच में ही टोंक देती। लिहाजा, पार्षदों में उप नगर आयुक्त के प्रति गुस्सा भी इसी कदर भड़कता रहा। लेकिन किसी तरह वार्ड पार्षदों ने हिम्मत दिखाते हुए एक करोड़ तक के योजनाओं को नागरिक सुविधा मद से स्वीकृति दिलाने में सफल रहे। इसी गर्मा-गर्मी के बीच शहर में लगे यूरिनल के साथ सामुदायिक शौचालय की सफाई कराने की चर्चा किया गया।

उप नगर आयुक्त के कड़े तेवर के कारण वार्ड पार्षदों को यहां भी कुछ हिम्मत से ही काम लेना पड़ा। पार्षदों की हिम्मत टूटते देख डिप्टी मेयर प्रकाश सेठ भी चुप रहने में ही भलाई समझा। लिहाजा, डिप्टी मेयर कई मुद्दों पर उप नगर आयुक्त के तल्ख तेवर के कारण कुछ बोल भी नहीं पाएं। और किसी तरह यूरिनल और शौचालय सफाई की अपील किया। जिसे स्वीकृति भी दिया गया। इसी तरह पूरे निगम क्षेत्र में पीएम आवास योजना के अयोग्य लाभुकों का दुबारा चयन करने को लेकर भी चर्चा किया गया। और वार्ड पार्षदों ने किसी तरह इसे भी चर्चाओं के बीच स्वीकृति दिलाया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons