गिरिडीह भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने किया सीएम हेमंत का पुतला दहन
गिरिडीहः
गिरिडीह भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा ने गुरुवार को शहर में सीएम हेमंत सरकार का पुतला दहन किया। मोर्चा के अध्यक्ष रणबहादुर पासवान के नेत्तृव में मोर्चा के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने इस दौरान झंडा मैदान से सीएम का पुतला लिए निकले। और शहर भ्रमण के क्रम में राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए सरकार को एक खास समुदाय के सरकार की संज्ञा दिया। मौके पर मोर्चा के प्रर्देश प्रवक्ता सुनील पासवान भी शामिल हुए। और दुमका की अंकिता हत्याकांड के साथ पलामू में 35 दलित परिवार को एक समुदाय द्वारा बेघर किए जाने की घटना पर आक्रोश जताया। प्रर्देश प्रवक्ता पासवान ने कहा कि हेमंत सरकार का निकम्मापन अब राज्य की जनता के नजर में आ रहा है। जब इस सरकार के कार्यकाल में बेटियां और दलित परिवार सुरक्षित नहीं है। तो हेमंत सरकार को अब इस्तीफा देना ही चाहिए। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के नेताओं ने दोनों मामले में एकतरफा ध्यान देने का आरोप लगाते हुए कहा कि हेमंत सरकार ने मुस्लिम तुष्टीकरण की राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि अब इस सरकार के पाप का घड़ा पूरी तरह से भर चुका है। इधर पुतला दहन के क्रम में धीरेन पासवान, प्रकाश दास, रिकूं रजक, शंकर दास, उमेश दास, हरिदास समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।