LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

काली महिला मंडल ने अमावस्या के मौके पर किया विविध कार्यक्रमों का आयोजन

फल, मिठाई का सवामणी तथा छप्पन भोग का किया प्रसाद वितरण

कोडरमा। काली महिला मंडल के द्वारा सामंतो काली मंदिर में अमावस्या को लेकर भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया। साथ ही छठी उत्सव पर कृष्ण का दरबार सजाया गया और राधा-कृष्ण की झांकी प्रस्तुत की गई। कृष्ण की भूमिका में पूनम वर्णवाल और राधा की भूमिका में सुमन पांडेय थी। इस मौक पर फल एवं मिठाई का सवामनी, के अलावा छप्पन भोग का प्रसाद मां काली एवं भगवान कृष्ण को अर्पित किया गया।

इस मौके पर भजन कार्यक्रम में सरोजिनी देवी ने गणेश और गुरु वंदना प्रस्तुत किया। पूनम सेठ ने मेरे घर आना सांवरिया.., सुनीता लाल ने कन्हैया बरसाने में आना.. तथा पुष्पा सिंह ने मैं तो नंद बाबा के घर जाउंगी बधाई लेने जैसे भजनों पर लोगों को खूब झुमाया।

मौके पर मीना पांडेय, प्रतीमा सिंह, डॉ. बी रानी, जसवीर कालरा, मुन्नी वर्णवाल, फूलकुमारी भारती, आशा वर्णवाल, रेखा यादव, मालती देवी, रेखा जायसवाल, इंदु यादव, रुबिता सिन्हा, सुनीता चौधरी, मंजू वर्णवाल, अमरजीत छाबड़ा सहित र्कम हिलाएं मौजूद थी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons