LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

हरिचक गांव में हुआ श्री हरि पुस्तकालय व श्रीहरि एकेडेमी का उद्दघाटन

  • क्षेत्र में बनेगा शिक्षा का माहौल: सार्जेंट मेजर

गिरिडीह। सदर प्रखंड के परसाटांड़ पंचायत के हरिचक गांव में श्री हरि पुस्तकालय एवं श्री हरि एकेडमी का उद्घाटन गायत्री परिवार के जिला प्रमुख कामेश्वर सिंह व सार्जेंट मेजर राजेश कुमार रंजन ने संयुक्त रूप से किया। बताया गया कि श्री हरि पुस्तकालय गिरिडीह का ऐसा पहला पुस्तकालय होगा जो बिल्कुल निःशुल्क सेवा प्रदान करेगा। साथ ही श्री हरि एकेडमी के माध्यम से स्वरोजगार जनित प्रशिक्षण एवं दूर व पैसे के अभाव में अलग-अलग प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में असमर्थ बच्चों को यहां प्रशिक्षण दिया जाएगा।

श्रीहरी परिवार के अध्यक्ष रमेश वर्मा एवं श्री हरि एकेडमी की संचालिका अंजु कुमारी ने अपनी बातों को रखते हुए कहा कि वे बच्चों के सर्वांगीण विकास की हरसंभव कोशिश करेंगें।
कार्यक्रम में शामिल होने वाले अतिथियों के बीच करीब एक सौ पौधो का वितरण किया गया। वहीं कार्यक्रम का मंच संचालन मुन्ना कुशवाहा ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ रितेश सिन्हा, डॉ कुलदीप नारायण, बी एम विद्यार्थी, पूरन महतो, प्रीति भास्कर, बिनोद वर्मा, एस आई ललिता कुजूर, किरण वर्मा, उमेश वर्मा, बसंत वर्मा, बिनोद मरिक, महेंद्र वर्मा, मनीष, अजय, जितेंद्र आदि उपस्थित थें।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons