गिरिडीह के देवरी में ग्रामीणों ने किया चोर की पीटाई, अस्पताल में चल रहा है इलाज
गिरिडीहः
गिरिडीह के देवरी थाना क्षेत्र के बेरोडीह गांव में चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने एक युवक की जमकर पीटाई कर दिया। वैसे गांव में चर्चा अवैध संबध को लेकर हुए पीटाई का भी है। लेकिन घटना के बाद ना तो ग्रामीण इस मुद्दे पर कुछ बोलने को तैयार है और ना ही देवरी पुलिस। वैसे जानकारी मिलने के बाद देवरी थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंची। और मामले की जांच की। इस बीच आरोपी युवक प्रदीप साव के हुए पीटाई के बाद उसके गंभीर हालात को देखते हुए पुलिस ने इलाज के लिए प्रदीप साव को सदर अस्पताल भेज दिया। जहां फिलहाल प्रदीप साव खतरे से बाहर है। लेकिन घटना के बाद आरोपी के घर से कोई उसका सुध तक लेने नहीं पहुंचा। घटना शुक्रवार की अहले सुबह का बताया जा रहा है। युवक प्रदीप साव बेरोडीह गांव निवासी पंचानंदश्री के घर घुसा था। और पंचानंदश्री के घर चोरी करने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान गृहस्वामी समेत परिवार के सदस्यों का नींद टूट गया। जिसके बाद परिवार के सदस्यों ने आरोपी प्रदीप साव को पकड़ते हुए घर के बाहर ले गए। इधर हल्ला सुनकर कई ग्रामीणों की नींद टूट गई। और कई ग्रामीण भी घर से बाहर निकले। इस दौरान गृहस्वामी पंचानंदश्री से पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद ग्रामीणों ने प्रदीप साव की जमकर पीटाई कर दिया। तब तक पुलिस भी पहुंच गई। और किसी तरह प्रदीप साव को ग्रामीणों से मुक्त कराया। और थाना ले गई। लेकिन हालात गंभीर देखते हुए अहले सुबह ही प्रदीप साव को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।