झुमरीतिलैया में विवेकानंद युवा महामंडल का प्रशिक्षण शिविर संपन्न, शिक्षा ही समाधान नामक पुस्तक का हुआ विमोचन
झुमरीतिलैयाः
भारत विवेकानंद मंडल युवा महामंडल का राज्य स्तरीय युवा प्रशिक्षण रविवार को असनाबाद स्थित स्वामी विवेकानंद स्कूल में संपन्न हुआ। महामंडल के कोलकाता से आएं केन्द्रीय इकाई के सदस्य प्रमोद रंजन दास ने ध्वजारोहण कर किया। दो दिवसीय युवा प्रशिक्षण शिविर में झुमरीतिलैया समेत बिहार-झारखंड के अलग-अलग जिलो के 150 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। अंतिम दिन समापन सत्र को संबोधित करते हुए धनबाद के रामचन्द्र मिश्रा ने मौजूद युवा प्रतिभागियों के बीच कहा कि स्वामी विवेकानंद ने हमेशा युवाओं को आत्मविश्वास के साथ हर कार्य को करने का प्रेरणा दिया था। क्योंकि स्वामी विवेकानंद का सिद्धांत रहा कि युवाओं के लिए कुछ भी असंभव है। असंभव की सोच रखने वाले युवा अपने लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकते थे। वहीं संबोधन के क्रम में महामंडल के स्थायी प्रतिनिधी विजय सिंह ने प्रशिक्षण शिविर के समापन कार्यक्रम के दौरान कहा कि शिक्षा के बलबूते स्वामी एक-एक युवाओं को चरित्र निर्माण के साथ हमेशा राष्ट्रभक्ति की भावना से जोड़ा करते थे।
इस बीच कोलकाता से आएं प्रतिनिधी प्रोफेसर राजू माइती ने कहा कि महामंडल पूरी तरह से स्वामी विवेकानंद के रास्तों पर चलने का सुझाव युवाओं को देता है।
इसके लिए शिक्षा ही समाधान है को महामंडल ने हमेशा प्राथमिकता दिया है। मौके पर महामंडल के प्रतिनिधियों ने शिक्षा ही समाधान नामक पुस्तक का विमोचन भी किया। जबकि प्रशिक्षण शिविर में विद्या की अद्यिष्ठात्री मां सरस्वती के तस्वीरों से जुड़ी कई प्रदर्शनी लगी हुई थी। प्रशिक्षण शिविर के समापन के दौरान प्रश्न-उतर का सत्र भी आयोजित किया गया। जबकि शिविर में ओमप्रकाश राय, सुदीप विश्वास, शशि कुमार, बृजेश कुमार समेत कई मौजूद थे।