श्रावण की तीसरी सोमवारी के मौके पर शिव मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़
- युवाओं से लेकर महिलाओं और युवतियांें में दिखा जलाभिषेक के लिए उत्साह
- बोल बम और हर हर महादेव से गूंजे शिवालय
गिरिडीह। सावन के हर सोमवारी के मौके पर विभिन्न शिववालयों में भगवान शिव के भक्तो की भीड़ उमड़ रही है। आज भी तीसरी सोमवारी के मौके पर गिरिडीह के विभिन्न शिवालयों में भक्तो की भीड़ उमडत्री पड़ी। भक्तों ने श्रद्धा भाव से बोल बम का जयकारा लगाते हुए भगवान शिव का ज्लाभिषेक किया और सुख समृद्धि और निरोगी काया का आशीर्वाद मांगा। इस दौरान शहर से लेकर गांव तक भगवान शिव की पूजा अर्चना को लेकर भीड़ उमड़ी थी। एक तरफ शिव भजन भक्तों का उत्साह बढ़ा रहा था। वहीं दूसरी तरफ बोल बम और हर हर महादेव के जयकारे से शिव मंदिरों में गूंज रहे थे।
जिला मुख्यालय के ही उत्तरवाहिनी नदी तट के बाबा दुखियां महादेव में पूजा अर्चना से पहले भक्तो ने उत्तरवाहिनी में स्नान किया। इस दौरान बाबा दुखहरण नाथ में भक्तो की लंबी लाइन लगी हुई थी। भक्त बोलबम का जयकारा लगाते हुए बाबा भोल का जलाभिषेक कर अराधना की। वहीं शहर के बरगंडा स्थित विश्वनाथ मंदिर, पुरातन शिवालय, धनवार के झारखंडधाम, बगोदर के हरिहरधाम समेत शहर और ग्रामीण इलाके के शिव मंदिर में अहले सुबह से ही भक्तो की भारी भीड़ लगी हुई थी। भक्तों ने पूरे आस्था और श्रद्धाभाव के साथ नीलकंठ महादेव के साथ माता पार्वती और नंदी महाराज की पूजा अर्चना की। पूजा अर्चना और जलाभिषेक का दौर दोपहर तक जारी रहा। भक्तो ने बेलपत्र और भोग अर्पित करते हुए भगवान शिव की आराधना करते दिखे। महिलाओ से लेकर युवतियां और युवा भी इस दौरान भगवान शिव की भक्ति में मग्न दिखे।