रोटरी व इनर व्हील सन साइन ने किया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
- ब्रेस्ट कैंसर से संबंधित मरीजों की की गई प्रारंभिक जांच, पांच में पाए गए ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण
- डॉ मीता साव, डॉ अमिता राय व डॉ0 आजाद ने ब्रेस्ट कैंसर से संबंधित लक्षण एवं रोकथाम के बताए उपाय
गिरिडीह। रोटरी क्लब गिरिडीह एवं इनर व्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सन साइन के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन रोटरी नेत्र चिकित्सालय में किया गया। शिविर में मुख्य रूप से ब्रेस्ट कैंसर से संबंधित मरीजों की प्रारंभिक जांच की गई। शिविर में योगदान दे रही गिरिडीह की प्रख्यात महिला चिकित्सक डॉ मीता साव, डॉ अमिता राय व डॉ0 मो. आजाद द्वारा शिविर में आये लगभग 30 महिलाओं की जांच की गई। जांच के दौरान 5 महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण दिखाई दिए। जिसके बाद उनका मेमोग्राफी टेस्ट कराया गया। दो दिन बाद रिपोर्ट आने पर आगे कि चिकित्सीय प्रक्रिया की जायेगी। इस दौरान चिकित्सकों ने ब्रेस्ट कैंसर से संबंधित लक्षण एवं रोकथाम हेतु उपाय की जानकारी उपस्थित लोगों को दी गई।
शिविर के दौरान लगभग 90 लोगों का बीएमआई, ब्लड शुगर एवं हीमोग्लोबिन की निःशुल्क जांच की गई। साथ ही साथ हर रविवार की भांति आज भी 179 लोगों को कोविड वैक्सीन का बूस्टर डोज दिया गया।
शिविर को सफल बनाने में रोटरी गिरिडीह के अध्यक्ष डॉ मो० आजाद, सचिव अमित गुप्ता, इनर व्हील ऑफ गिरिडीह सन साइन की अध्यक्षा अर्चना कुमारी, सचिव सोनाली तारवे, प्रोजेक्ट संयोजक रंजना बगेड़िया, पूनम सहाय, पियूष मुसद्दी, डॉ तारक नाथ देव, शिव प्रकाश बगेड़िया, बिजय सिंह, राजन जैन, सारंग केडिया, सिद्धार्थ जैन, संतोष अग्रवाल, कविता राजगढ़िया, राखी झुनझुनवाला, सुमन गौरीसरिया, जगजीत कौर, स्मृति आनंद, राजेंद्र बगड़िया प्रमोद अग्रवाल, अभिषेक जैन, देवेंद्र सिंह, पवन संघई, आशीष तरवे, अंशुल जैन, रिया अग्रवाल, नवीन सेठी, लक्खी प्रसाद गौरीसरिया सहित आविष्कार डायग्नोसिस के संचालक का अहम योगदान रहा।