LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

झुमरी तिलैया के रामेशवर वैली स्कूल में हुआ येलो डे पर कार्यक्रम का आयोजन

बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तूती

कोडरमाः
झुमरी तिलैया के द रामेशवर वैली स्कूल में शनिवार को येलो डे का आयोजन हुआ। स्कूल के ऑडिटोरियम में इस दौरान रंगारंग सांस्कृतकि कार्यक्रम स्कूली बच्चों द्वारा पेश किया गया। तो स्कूल की प्राचार्य रश्मि प्रवीण बरनवाल के नेत्तृव में बच्चों ने मौके पर अलग-अलग वेशभूषा में सूर्य का रुपधर कर जब मंच पर आएं। इस दौरान सूर्य के महत्व को भी बच्चों ने अपने वेशभूषा के माध्यम से बखूबी अवगत कराया। और सूर्य की पूजा के साथ सूर्य प्रणाम को अपने वेशभूषा से बताया। बच्चों के इस प्र्रस्तूती को अभिभावकों की जमकर वाह-वाही मिली। जबकि शिक्षिकाओं ने भी बच्चों की प्रस्तूती की जमकर सराहना की। इधर स्कूल की प्राचार्य रश्मि बरनवाल ने कहा कि सनातन धर्म में पूजा-अर्चना का खास महत्व है। तो सूर्य को सृष्टि का प्रत्यक्ष देव माना गया है। क्योंकि संपूर्ण जगत को प्रकाशमय बनाने का जिम्मा भगवान सूर्य पर ही है। प्रिसिंपल रश्मि ने मौके पर यह भी कहा कि सूर्य का ध्यान करने से पाचन तंत्र मजबूत होता है तो रक्त में भी संचार त्रीव गति से होता है। मौके पर स्कूल की शिक्षिका प्रीति और साची ने प्ले गू्रप के बच्चों का येलो रंग में सजाने के महत्व से अवगत कराई। वहीं येलो डे को सफल बनाने में स्कूल के निदेशक प्रवीण कुमार की भूमिका भी बेहद खास रही।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons