धनवार में युवती ने जहर खाकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस
- शादी तय होने के बाद किसी ओर युवक से अफेयर की बात आ रही है सामने
- परिजनों ने किया मना, तो गुस्से में दी जान
गिरिडीह। जिले के धनवार थाना इलाके के महुतांद के खेरोडीह गांव में 18 वर्षीय युवती साजदा खातून ने जहर खाकर जान दे दी। मंगलवार की देर रात साजदा का शव उसके घर के कमरे में पड़ा मिला और मुंह से झाग भी निकल रहा था। घटना के बाद खेरोडीह गांव में ग्रामीणों की भीड़ उसके घर में लगनी शुरू हो गई। इस बीच जानकारी मिलने के बाद धनवार थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंची और साजदा के शव को दूसरे दिन बुधवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। साजदा का शव मिलने के बाद गांव में जितनी मुंह उतनी बातें होती रहीं।
जानकारी के अनुसार खेरोडीह गांव निवासी मोहम्मद अख्तर अंसारी की 18 वर्षीय बेटी साजदा की शादी धनवार थाना के घोड़थंबा के बुधवाटांड गांव निवासी ओडिन अंसारी के बेटे इरफान अंसारी के साथ तय हो गया था। यहां तक की साजदा के मायके वालों ने साजदा के ससुराल वालों को एक लाख नगद तक दे दिया था। लेकिन पुलिस की माने तो इसी बीच साजदा का किसी और युवक से अफेयर शुरू हो गया और दोनो ने शादी करने तक का फैसला कर लिया। वैसे ये स्पष्ट नही हो पाया है की साजदा की शादी तय होने के बाद उसका अफेयर किस युवक से चल रहा था और युवक कहा का रहने वाला था। लेकिनइस बात से नाराज उसके परिजनों ने जब साजदा को डांटा, और युवक से दूर रहने की बात कही, तो साजदा ने जहर खाकर जान दे दी। जबकि मृतका साजदा के परिवार वाले मामले को छिपाने का भी प्रयास किए।




