LatestNewsकोडरमाझारखण्डराज्य

श्रावणी मेला को लेकर ध्वजाधारी धाम में हुई बैठक

  • पूरी चौकसी के साथ श्रावणी मेले में श्रद्धालुओं के लिए होगी संपूर्ण व्यवस्था
  • धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई: एसडीएम

कोडरमा। श्रावण मेला के दौरान कोडरमा जिला में बेहतर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से कटिबद्ध है। शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में ध्वजाधारी धाम में बैठक बुलाई गई। बैठक में सर्वप्रथम मंदिर समिति के प्रतिनिधियों एवं सदस्यों द्वारा महाशिवरात्रि मेले के दौरान जिला प्रशासन द्वारा बेहतर विधि व्यवस्था संधारण हेतु किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा गया कि इस बार शिवरात्रि का पर्व बेहतर तरीके से संपन्न हुआ, उसी प्रकार से सावन मेले का आयोजन करना है। जिसमें जिला प्रशासन कोडरमा का सहयोग अपेक्षित है।

अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने मंदिर समिति के प्रतिनिधि और सदस्यों को आश्वस्त करते हुए कहा कि इस बार भी पूरी चौकसी के साथ सावन मेले में श्रद्धालुओं के लिए संपूर्ण व्यवस्था की जाएगी। अनुमंडल पदाधिकारी ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिये कि मनचले लोग जो धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाते हैं, उन पर कड़ी कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मंदिर परिसर में पूरी पुलिस बल की तैनाती रहेगी। साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा ध्वजाधारी धाम में जल की पूरी व्यवस्था करने हेतु प्रशासक, नगर पंचायत कोडरमा को निर्देशित किया गया। साथ ही साथ मंदिर में नियमित रूप से साफ सफाई और बिजली व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।

सावन महीने के दौरान प्रत्येक सोमवारी के दिन मंदिर परिसर में एंबुलेंस एवं डॉक्टर की उपलब्धता को लेकर सदर अस्पताल को निर्देश किया गया। आखिरी सोमवारी में अत्यधिक भीड़ होने की संभावना को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था को सुनिश्चित तरीके से व्यवस्थित करने की भी बात कही गई।

इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि आने वाले समय में सभी समुदायों के लिए कई त्यौहार आ रहे हैं, जिसे हमें मिलजुल कर मनाना है। फेक मैसेज इत्यादि से बचना चाहिए और श्रद्धा के साथ अपना-अपना पर्व मनाएं, जिसमें जिला प्रशासन द्वारा पूरा सहयोग किया जायेगा।
बैठक में मुख्य रूप से जिला परिषद अध्यक्ष रामधन यादव, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार, प्रशासक नगर पंचायत कोडरमा जितेंद्र कुमार जैसल, अंचल अधिकारी अनिल कुमार, मंदिर के बाबा एवं सदस्य मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons