जिला बाल संरक्षण इकाई कोडरमा द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
- बाल संरक्षण के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों के संबंध में दी गई जानकारी
कोडरमा। जयनगर प्रखंड अंतर्गत तिलोकरी पंचायत भवन में जेएसएलपीएस के सक्रिय महिला सदस्यों, जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों के साथ बालश्रम, बालविवाह, बालशोषण, भ्रूण हत्या एवं लिंग परीक्षण की रोकथाम के लिए जिला बाल संरक्षण इकाई कोडरमा द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा जिला अंतर्गत बाल संरक्षण के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों के संबंध में बताया गया तथा बच्चों के संरक्षण एवं प्रायोजित से लाभान्वित किए जा रहे बच्चों के संबंध में भी जानकारी दी गई।
एलपीओ दिनेश कुमार पाल कोडरमा द्वारा बच्चों के संरक्षण अधिकार, बाल विवाह, बाल श्रम, बाल शोषण एवं लिंग जांच से संबंधित कानूनी प्रावधानों के विषय में बताया एवं इसके दुष्प्रभाव व सामाजिक कुरीतियों को रोकने के संबंध में जानकारी दी। कार्यक्रम में चाइल्डलाइन कोडरमा के टीम मेंबर, जनप्रतिनिधि मुखिया, पंचायत समिति के सदस्य, भदानी अल्ट्रासाउंड झुमरी तिलैया के प्रतिनिधि एवं जेएसएलपीएस के सक्रिय महिला सदस्य उपस्थित रहे।