जिले के देवरी में कुंआ सफाई करने उतरे तीन मजदूरों की हुई मौत, दो की हालत गंभीर
- गांव के ही एक घर में कुंआ की सफाई करने उतरे थे मजदूर
- कुएं के अंदर मिथेन गैस के चपेट में आने से मजदूरों की हालत बिगड़ी
- गांव में मचा कोहराम
गिरिडीह। गिरिडीह के देवरी थाना इलाके के बरवाबाद गांव में मंगलवार को उस वक्त चिख पुकार मच गई जब एक घरेलू कुंआ की सफाई करने उतरे तीन मजदूर की मौत मिथेन गैस के चपेट में आने से हो गई। जबकि कुंए में कुल पांच मजदूरों के उतरने की बात सामने आई है। फिलहाल दो मजदूरों को किसी तरह बाहर निकाला गया और इलाज के लिए दोनों को सदर अस्पताल भेजा गया।
जानकारी के अनुसार बरवाबाद गांव में किसी के घर पर कुंआ सफाई का कार्य चल रहा था। सफाई के दौरान पांचों मजदूर काफी भीतर चले गए। इसी दौरान कुंआ के भीतर से जहरीला गैस निकलना शुरू हुआ। जिसके चपेट में आने से पांचों मजदूर को उल्टी होने लगी। इसके बाद पांचों को किसी तरह बाहर निकाला गया। जिसमंे तीन की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया। फिलहाल तीनों मजदूरों का नाम सामने नही आ पाया है। जानकारी मिलने के बाद देवरी थाना प्रभारी सरोज कुमार भी घटनास्थल पहुंचे हुए है।