पुराने पेंशन नीति को लागू करने पर गिरिडीह के कर्मियों ने जाहिर किया खुशी, अधिसूचना जारी करे हेमंत सरकार
गिरिडीहः
एनएमपीएस के बैनर तले रांची में होने वाले पेंशन जयघोष सम्मेलन को लेकर रविवार को गिरिडीह में भी कर्मियों ने प्रेसवार्ता किया। एनएमपीएस के प्रांतीय अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद और जिला संयोजक मुन्ना कुशवाहा ने प्रेसवार्ता के दौरान कई मुद्दों का जिक्र करते हुए कहा कि साल 2004 के बाद लागू किया गया पेंशन नीति देशहित में कहीं से सही नहीं है। एक तरह से सरकार ने इस नीति के बहाने पेंशन के सारे फंड को पूंजीपतियों के हाथों बेंचने का प्रयास किया। कहा कि क्योंकि सेवानिवृती के बाद कर्मियों को मिलने वाला पेंशन भी कहीं से उचित नहीं। लेकिन हेमंत सरकार ने सरकार गठन के पहले जो वादा किया, उसे पूरा किया। और अब उम्मीद है कि राज्य सरकार 26 जून के बाद पुराने पेंशन नीति को लागू करते हुए नई अधिसूचना जारी कर देगी। क्योंकि पूरे पांच सालों तक आंदोलन जारी रहा। साल 2018 से ही कर्मियों का पुरान पेंशन नीति को लागू करने की मांग को लेकर आंदोलन जारी था। एक सवाल के जवाब में प्रांतीय अध्यक्ष और जिला संयोजक ने कहा कि केन्द्र सरकार पेंशन के मामले में राज्य सरकार के फैसले पर हस्तक्षेप नहीं कर सकती है। इसे खुद केन्द्र सरकार ने अधिसूचना जारी किया था। इधर प्रेसवार्ता में जिला मीडिया प्रभारी मिथुन राज के अलावे विकास कुमार, बमशंकर राय, घनश्याम गोस्वामी समेत कई मौजूद थे।