माले की महिला संगठन ऐपवा की बैठक
- 12 फरवरी को ऐपवा का स्थापना दिवस मनाने को लेकर हुई चर्चा
गिरिडीह। राजधनवार के केंदुआ पंचायत भवन में महिला संगठन ऐपवा की बैठक रखी गयी। इस बैठक की अध्यक्षता कॉ. रेणु रवानी ने की और इसका संचालन कॉमरेड जयंती चौधरी ने की। बैठक में मुख्य तौर पर संगठन के विस्तार पर चर्चा की गई। जिसमें लगभग 20 हजार नए लोगों को जोडने के साथ-साथ 12 फरवरी को ऐपवा की स्थापना दिवस तथा राज्य स्तरीय सम्मेलन को लेकर भी चर्चा की गई।
बैठक की शुरुआत कॉ. शांति देवी और सुभाष चंद्र बोस को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दे कर की गई। इस बैठक में मुख्य रूप से जिला सचिव कॉ. पुरण महतो के अलावा सरिता साव, प्रीति भास्कर, खगीया देवी, सविता देवी, हेमिया देवी, फूल देवी, जासो देवी, कुंती देवी, कौशल्या देवी आदि कई महिलाएं उपस्थित थी।
Please follow and like us: