LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह पुलिस रही अलर्ट पर, शांतिपूर्ण रहा मस्जिदों में जुम्मे की नमाज अता, ड्रोन से रखा जा रहा था नजर

गिरिडीहः
शुक्रवार को जुम्मे की नमाज को लेकर गिरिडीह प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर रहा। उपद्रवियों से निटपने की पूरी तैयारी पुलिस अधिकारियों ने कर रखा था। तो चप्पे-चप्पे पर नजर रखा जा रहा था। यहां तक मुस्लिम बहुल इलाकों में ड्रोन से नजर रखी जा रही थी कि कहीं किसी स्थान पर उपद्रवियों ने पत्थर जमा नहीं कर रखे हो। संवेदनशील इलाकों में पचंबा, रज्जाक चाौक, बरवाडीह, पद्म चैक, मुस्लिम बाजार, पचंबा के बिशनपुर, भंडारीडीह, लाईन मस्जिद रोड समेत हर स्थानों पर पुलिस बल तैनात थे। और सुरक्षा की माॅनिटरिंग एएसपी हारिश बिन जमां के साथ डीएसपी संजय राणा, सदर एसडीपीओ अनिल सिंह, नगर थाना प्रभारी राम नारायण चाौधरी, मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनय राम पुलिस जवानों के साथ गश्ती कर रहे थे।

खास तौर पर मस्जिदों के बाहर सुरक्षा का पुख्ता व्यवस्था था। इस दौरान मुस्लिम समुदाय के युवाओं से लेकर वृद्ध तक तय वक्त पर मस्जिदों में गए, और जुम्मे की नमाज अता कर बाहर निकले। लेकिन पुलिस की तगड़ी व्यवस्था देख और उपद्रवियों से निपटने की पूरी तैयारी देख सभी शांतिपूर्ण माहौल में नमाज अता किया। और नमाज अता कर अपने-अपने घरों की तरफ चले गए।

हालांकि गुरुवार की शाम से ही मुस्लिम धर्मगुरुओं द्वारा समुदाय के युवाओं से अपील किया जा रहा था कि लोग जुम्मे की नमाज अपने घरों में ही अता करे, और मस्जिद आने पर नमाज अता करने के साथ लोग अपने घरांे में चले जाएं। इस दौरान धर्मगुरुओं ने यह भी अपील कर था कि किसी सूरत में मस्जिदों के बाहर भीड़ को बरर्दाश्त नहीं किया जाएगा। और ऐसा ही हुआ, नमाज अता करने के बाद सभी अपने घरों की तरफ रवाना हो गए।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons