सेंधमारी कर अपराधियो ने उड़ाया तीन लाख नगद समेत पांच लाख के जेवर
- गृहस्वामी अनूज मोदी पत्नी साथ गए थे ससुराल
गिरिडीह। जिले के बगोदर थाना इलाके में रविवार को एक साथ दो घटना हुई। जिसमंे पहला तोपचाची एचडीएफसी बैंक के एटीएम का सारा टुकड़ा बगोदर के अटकाटांड में मिलना। वहीं दूसरी घटना बगोदर के इसी अटका गांव की है जहां अटका के बैंक मोड़ के समीप अपराधियो ने एक घर से चोरी की घटना को अंजाम देते हुए तीन लाख नगद सहित करीब पांच लाख के जेवर पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की घटना कब हुआ, इसका खुलासा फिलहाल नही हो पाई है, लेकिन रविवार की सुबह गृहस्वामी अनूज मोदी के पड़ोसियों ने पूरे घटना की जानकारी दी। इसके बाद अनूज मोदी अपनी पत्नी के साथ ससुराल धनवार से अटका पहुंचे। तो देखा की छत के पिछले हिस्से का अल्बेस्टर हटा कर घटना को अंजाम दिया गया है। अपराधियो ने घर के एक कमरे को खंगाला है। क्योंकि कमरे के अलमारी का लॉक टूटा था। तो कपड़ा से लेकर हर समान बिखरे पड़े थे। अलमारी में रखा तीन लाख नगद के साथ ढाई लाख के जेवर की चोरी हो चुका था।
गृहस्वामी अनूज के अनुसार घर में रखा तीन लाख नगद एक जमीन बिक्री का था, जिसे कुछ दिनो पहले ही बेचा गया था। और उसका तीन लाख घर पर ही था। जबकि उनकी पत्नी और मां समेत कई सदस्यों के ढाई लाख के जेवर भी अलमारी में ही थे। जिसकी चोरी हुई है। गृहस्वामी अनूज के अनुशार अटका के बैंक मोड़ में ही उनका किराना का दुकान और मकान है। अपनी पत्नी के साथ गृहस्वामी अनूज अपने ससुराल धनवार गए हुए थे। तो उनके माता पिता भी घर से बाहर ही थे, संभवत इसका फायदा उठाकर अपराधियो ने इस घटना को अंजाम दिया। वहीं रविवार की सुबह उनके पड़ोसियों द्वारा घर में चोरी होने की जानकारी मिली। इसके बाद गृहस्वामी अपनी पत्नी के साथ घर लौटे और घटना की जानकारी बगोदर थाना पुलिस को दिया।