LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

बस मालिक राजू खान पर गोलीकांड प्रकरण में शिवम समेत चार आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

  • पुलिस ने दो गाड़ी और चार मोबाइल किया जब्त
  • प्रेसवार्ता कर नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी ने दी जानकारी
  • गोली चलवाने के लिए शराब के अवैध कारोबार के सिंडिकेट सदस्यों का लिया था सहारा


गिरिडीह। बस मालिक राजू खान गोलीकांड मामले में गिरिडीह पुलिस ने मुख्य आरोपी पूर्व वार्ड पार्षद शिवम आजाद सहित चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। हालंाकि दो अपराधी अब भी फरार बताये जा रहे है। इसमें एक अपराधी जिले के जमुआ थाना के खडगडीहा का विकास साहू भी शामिल है। जो शिवम का अवैध शराब के कारोबार के सिंडिकेट का सदस्य भी था। जबकि दो और अपराधी में शूटर धनबाद के पुटकी थाना के भंगाबाध बस्ती निवासी गुलाम रशूल उर्फ गप्पू और विजय हांडी शामिल है। गिरफ्तार अपराधियो के पास से पुलिस ने एक चार पहिया वाहन समेत दो गाड़ी और चार मोबाइल भी बरामद कर लिया हैं।

शनिवार को नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी ने प्रेसवार्ता बताया कि राजू खान पर हुए गोली फायरिंग की घटना को विजय हांडी और गुलाम रशूल द्वारा अंजाम दिया गया था। जबकि तीसरा आरोपी और शराब कारोबार के सिंडिकेट का सदस्य विकाश साहू घटना के बाद बंगाल के वर्धमान फरार हो गया था। वहीं दोनो शूटर गुलाम रशूल और विकाश हांडी ने घटना के बाद फरार होने के क्रम में गिरिडीह के धनबाद बराकर नदी में उस पिस्तौल को फेंक दिया था। जिससे 27 मई की सुबह बस मालिक राजू खान पर गोली फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था।

बताया कि घटना के बाद सबसे पहले शक के आधार पर पुलिस ने विकास साहू को ही दबोचा, सख्ती से किए गए पूछताछ में विकाश ने शिवम समेत चारो के नाम कबूले। इसके बाद गुलाम रसूल और विकास हांडी को धनबाद से दबोचा गया। पुलिस के अनुसार ये दोनों शूटर भी शिवम के अवैध शराब कारोबार के सिंडिकेट के सदस्य ही बताए जा रहे है। दोनांे शूटर पहले भी धनबाद में कई अपराधिक मामले में जेल जा चुके है।

बताया की राजू खान द्वारा लिए गए बस पड़ाव बंदोबस्ती से वो नाराज था, बंदोबस्ती में राजू खान से हिस्सेदारी के साथ पूरे बस पड़ाव में पूर्व वार्ड पार्षद शिवम आजाद अपना वर्चस्व कायम करना चहता था। लिहाजा, जब राजू खान ने हिस्सेदारी देने से इंकार किया। तो शिवम ने राजू खान को धमकाने के मकसद से अपने दो शूटर से अंतिम चरण के मतदान बीते 27 मई को उस वक्त गोली चलवाया। जब बस मालिक राजू खान बस पड़ाव के अपने ऑफिस से घर जा रहे थे। इसी दौरान बक्सीडीह रोड के कांग्रेस कार्यालय के समीप दोनो शूटर ने राजू खान पर गोली फायरिंग किया। एक के बाद एक तीन राउंड फायरिंग किया गया। घटना के बाद झारखंड और बिहार के साथ-साथ बंगाल के कई जिलों में छापेमारी किया गया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons