LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

देशभक्ति गीतों पर डांस कर गिरिडीह सलूजा गोल्ड स्कूल के नन्हें प्रतिभागियों ने किया समर कैंप का समापन

गिरिडीहः
गिरिडीह के नामचीन स्कूल सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में छह दिवसीय समर कैंप का समापन रविवार को अनोखे अंदाज में हुआ। कैंप के समापन में 250 नन्हें प्रतिभागियों के साथ उनकी मांओ ने भी हिस्सा लिया। स्कूल के निदेश जोरावार सिंह सलूजा और कैंप की काॅर्डिनेटर रमणदीप कौर के नेत्तृव में बच्चों ने मौके पर देशभक्ति गीतों पर डांस किया। और देश के प्रति अपने बालपन की प्रस्तूती दी। इस दौरान इन गीतों पर नन्हें प्रतिभागियों ने आर्कषक वेशभूषा में डांस पेश किया। तो मौके पर प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। तो हस्तशिल्प कला का प्रदर्शन प्रतिभागियों द्वारा किया गया। जिसमें पर्यावरण पर आधारित कलाकृतियों का प्रदर्शन प्रतिभागियों द्वारा किया गया।

अभिभावकों के मौजूदगी में ही नन्हें प्रतिभागियों ने समर कैंप के समापन के मौके पर थ्रीडी कला और मिट्टी के बनाएं बर्तनों का भी प्रदर्शन किया। और उनके महत्व भी अपने अंदाज में बताएं। कैंप के समापन के दौरान कैंप की काॅर्डिनेटर रमनदीप कौर के साथ प्रतिभागियों के मांओ ने भी कई गीतों पर नृत्य की।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons