पेट्रोल पंप में तेल भराने गये बाईक सवार की डिक्की से 50 हजार गायब
पेट्रोल भराने के क्रम में कुछ देर के लिए बाइक से अलग हुआ था भुक्तभोगी
गिरिडीह। देवरी के चतरो स्थित पेट्रोल पंप में तेल भरा रहे एक बाईक सवार के डिक्की से अपराधी ने 50 हजार निकाल लिया। उसके बाईक की डिक्की से अपराधी ने कब पैसे चुराएं। इसकी भनक भी बाईक सवार नागेशवर वर्मा को नहीं लगी। भुक्तभोगी बाईक सवार बिहार के चकाई थाना क्षेत्र का रहने वाला है। घटना मंगलवार दोपहर का बताया जा रहा है। जब भुक्तभोगी बाईक सवार पैसे निकालने चकाई से चतरो में संचालित भारतीय स्टेट बैंक का शाखा पहुंचा था। इस दौरान नागेश्वर वर्मा बैंक से 50 हजार की निकासी कर चतरो के नायक पेट्रोल पंप पहुंचा और गाड़ी में तेल भराने लगा।
डिक्की से रूपये निकालते किसी ने नहीं देखा
तेल भराने के क्रम में कुछ पल के लिए बाईक सवार अपनी गाड़ी से दूर हुआ। इसके बाद जब वह दुबारा गाड़ी में तेल भराने के लिए टंकी के कवर को खोला। तो देखा कि डिक्की का लाॅक टूटा हुआ है और डिक्की में रखे 50 हजार नगद गायब है। हैरान करने वाली बात यह रही कि पेट्रोल पंप में घटना के वक्त कुछ कर्मी भी मौजूद थे। लेकिन किसी ने डिक्की रुपये चुराते किसी को नहीं देखा। इधर घटना के बाद भुक्तभोगी बाईक सवार देवरी थाना पहुंच कर पूरे घटना की जानकारी थाना को लिखित रुप में दिया है। देवरी पुलिस भी आवेदन के आधार पर जांच में जुट गई है।