नामांकन के पहले दिन प्रखंड मुख्यालय में नामांकन के लिए पहुंचे कई उम्मीदवार
- मुखिया पद के लिए तीन प्रत्याशियों ने किया नामांकन
गिरिडीह। जिले के तिसरी प्रखंड के ब्लॉक सभागार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जहां एक ओर प्रशासन द्वारा चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी। वहीं नामांकन के पहले दिन मुखिया पद के लिए तीन प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ मुख्यालय पहुंच कर नामांकन दाखिल किया। खरखरीं पंचायत से उम्मीदवार रूपा देवी, खिजूरी पंचायत से बसंती देवी, गड़कुरा पंचायत से बीरेंद्र राय और खटपोंक पंचायत से वार्ड सदस्य संदीप कुमार राय ने नॉमिनेशन कराया है। वहीं इस दौरान अपने अपने क्षेत्र के मुखिया प्रत्याशी को प्रखंड मुख्यालय के समीप समर्थकों ने अपने अपने प्रत्याशी को माला पहनाकर स्वागत किया।

गड़कुड़ा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी बीरेंद्र राय ने कहा कि में हमेशा जनता के बीच सुख दुख के साथ रहा हूं। जनता इस बार मुझे मुखिया के रूप में देखने के लिये उत्सुक है। मैं हमेशा जनता की हर समस्याओं को दूर करेंगे। इधर खिजुरी प्रत्याशी बसंती ने कहा कि मेरे पिता ने सालो तक जनता की समस्याओं को दूर करने का काम किया है। इस बार में खड़ी हो रही हूं मै हमेशा गरीब, असहाय लोगांे के साथ रही हूं।

नॉमिनेशन में वीडीओ संतोष प्रजापति, सीओ असीम बाड़ा, बीईईओ जमालउद्दीन अंसारी, एई राजीव कुमार, जेई, पंचायत सेवक सहित पुलिस कर्मी मुखिया, वार्ड सदस्य को नामांकन कराने में जुटे हुए थे।