LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

किसान मंच के आंदोलन बैठे किसानों से मिलने पहुंचे माले नेता राजेश सिन्हा

  • कहा कि मामले को लेकर विधायक विनोद सिंह भी किसानों के साथ

गिरिडीह। किसान मंच द्वारा अंबेदकर चौक पर आयोजित धरना लगातार जारी है। शुक्रवार को माले गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा ने धरना पर बैठे किसान मंच के सदस्यों से मुलाकात की और हाल सामाचार लिया।

इस दौरान माले नेता श्री सिन्हा ने कहा कि आम जनता, अफसर, प्रशासन सब देख रहे है कि 24 घंटे गरीब किसान पूरे जिले से बारी बारी से आंदोलन में साथ दे रहे है। कहा कि पूर्व में उनके नेतृत्व में तत्कालीन उपायुक्त राहुल सिन्हा से किसान मंच के अध्यक्ष अवधेश सिंह और सरंक्षक अजित सिन्हा के साथ घंटो बैठक हुई और 700 आवेदन को रजिस्टर्ड 2 के लिए दिया गया था। जिसमें 300 आवेदन का निष्पादन तत्कालीन उपायुक्त ने बिना देर किए कर दिया। लेकिन जैसे ही उनका ट्रांसफर हुआ, भु माफिया, जन प्रतिनिधि और लेखागार के घूसखोर एजेंट ने किसानों के साथ फिर से धोखा देकर साजिस रच डाला।

कहा कि वर्तमान समय में किसान परेशान है, किसानों के आंदोलन को बार बार हटाने के लिए साजिस चल रही है। किसान की मांग जायज है, माले लगातार किसानों के साथ है और आगे भी साथ रहेगा। कहा कि बगोदर विधायक विनोद सिंह ने भी बगोदर सीओ के कार्यशैली पर प्रश्न उठाया है और इन्ही विषयो का जिक्र भी किया था। बगोदर विधायक के नाम किसान मंच ने दो बार ज्ञापन माले नेता राजेश सिन्हा को दिया था। कहा कि मंच के आंदोलन में जल्द बगोदर विधायक गिरिडीह आकर किसानों की समस्या पर बात करेंगे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons