LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

रामनवमी को लेकर हुई शांति समिति की बैठक

  • सरकार के गाइड लाइन का सख्ती से पालन करने का दिया निर्देश

गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के थाना परिसर में रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक बीडीओ संतोष प्रजापति की अध्यक्षता में हुई। बैठक के माध्यम से रामनवमी पर्व शांति पूर्ण ढंग से मनाने पर चर्चा की गई। जिसमें थाना प्रभारी पिकु प्रसाद ने बताया कि क्षेत्र में 18 लाइसेंसी अखाड़ा कमेटी है। कमेटी के सभी लोग इस बैठक में उपस्थित रहे। झारखंड सरकार के गाइड लाइन के नियम का पालन करते हुए सेनीटाइजर, मास्क का प्रयोग करे।

बीडीओ संतोष प्रजापति ने कहा कि सरकार द्वारा गाइडलाइन का अनुपालन किया जाएगा। संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की तैनाती की जाएगी। समयनुसार 2 बजे बिजली काट ली जाएगी और शाम 6 बजे तक ही रामनवमी के अखाड़ा चलेगा। उसके बाद बंद कर दिया जाएगा।

बैठक में एसडीओ लव कुमार, सब इंस्पेक्टर अमित कच्छप, थाना सांसद प्रतिनिधि सुनील साव, रबिंद्र पंडित, सांसद प्रतिनिधि मनोज यादव, जिला परिषद रामकुमार रावत, हरीश साह, कोलेश्वर सिंह, संजीत राम, समाजसेवी इंब्राहीम मियां, सुनील यादव, मुखिया गोपी, सहदेव यादव रविदास, राजेंद्र साव, सुरेश साव आदि मोजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons