LatestNewsकोडरमागिरिडीहझारखण्डराज्य

प्रेरणा शाखा ने किया शपथ ग्रहण व राजस्थान दिवस समारोह का आयोजन

  • नई कमिटी के पदाधिकारियों को दिलाया गया शपथ, श्रेया अध्यक्ष व नेहा बनी सचिव
  • राजस्थान दिवस को लेकर जलाये गए दीपक, खुशी का किया गया इज़हार

कोडरमा। मारवाड़ी युवा मंच की इकाई प्रेरणा शाखा की नवनिर्वाचित समिति का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन शालू चौधरी के आवास पर किया गया। जिसमें राजस्थान दिवस के मनाने के साथ ही नये पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई।

मौके पर नई समिति की अध्यक्ष श्रेया केडिया को पूर्व अध्यक्ष काजल गुप्ता, सचिव नेहा हिसारिया को पूर्व अध्यक्ष प्रीति केडिया तथा उपाध्यक्ष नीतू बंसल, रश्मि केडिया एवं ज्योति शेखावत, सह सचिव प्रगति चौधरी, श्वेता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ममता बंसल को पूर्व अध्यक्ष कृतिका मोदी ने शपथ दिलाई। इस दौरान नए सदस्य रिया दारूका, नीतू चौधरी, आशा बजाज, राधिका सोमानी, स्नेहा दारूका, उषा शर्मा, स्नेहा चौधरी के अलावा कार्यकरणी की सदस्य शालू चौधरी, खुशबु केडिया, निधि पेड़ीवाल, रजनी अग्रवाल, बबिता केडिया, ज्योति परशरामपुरिया, निशा केडिया, रिदिमा अग्रवाल, श्वेता गुटगुटिया को संयोजक पिंकी खैतान ने शपथ दिलाई।

मौके पर उपस्थित समारोह की मुख्य अतिथि संतोष चौधरी ने कहा कि महिलाएं आज हर क्षेत्र में परचम लहरा रहीं हैं। प्रेरणा शाखा भी एक अलग पहचान बनाई है। उन्होंने राजस्थान दिवस पर कहा कि माटी की खुशबू के तहत झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों में राजस्थान की परंपराओं को जीवित रखने का कार्य कर रही है।

वहीं नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रेया केडिया ने शपथ लेने के बाद कहा कि प्रेरणा शाखा अगले एक साल में कन्या भ्रुण संरक्षण को महापाप मानते हुए अभियान चलाएगी। वहीं पौधा रोपण, स्वास्थ्य शिविर, गौआहार कार्यक्रम, शिक्षा के क्षेत्र कार्यक्रम आयोजित करेगी। 4 अप्रैल को गणगौर पर्व मनाया जाएगा।

शपथ ग्रहण समारोह के बाद कई प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान लकी ड्रॉ निकाला गया जिमसें मीनाक्षी अग्रवाल विजेता रहीं। मौके पर नीलम पिलानिया, निशा संघई सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित थी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons