महुआ चुनने को लेकर दो पक्षो में मारपीट
- दोनो पक्ष से करीब आधा दर्जन लोग घायल, तीन गंभीर
गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के लोकाय थाना क्षेत्र अन्तर्गत आदिवासी गांव बरदोनी-पनिआय गांव में गुरुवार की सुबह महुआ चुनने के विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हो हुई। जिसमें दोनो पक्ष से करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। मारपीट में रामलाल यादव व झुनवा देवी, बुधन यादव व संझली बास्के को गंभीर चोट लगी है। दोनांे पक्ष के लोगांे ने लोकाय थाना में आवेदन देकर एक दूसरे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
बताया जाता है कि बरदोनी पनियाय गांव के पास महुआ पेड़ के पास सिंघो गांव के रामलाल यादव अपने स्वजनों के साथ महुआ चुन रहे थे। तभी विपक्षी फुसन मरांडी अपने दर्जनो लोगांे के साथ महुआ चुनने का विरोध जताया। इस दौरान दोनांे तरफ से तू तू मै मै के बाद हिंसक झड़प हो गई। जिसमें एक पक्ष के राम लाल यादव पिता स्वर्गीय भीम महतो 50 वर्ष के बाएं हाथ के कलाई में फरसा से लगने से बुरी तरह जख्मी हो गया। झुनवाँ देवी पति जगरनाथ यादव को काफी चोटें आयी।
रामलाल यादव ने बताया कि महुआ चुन रहें थे कि अचानक फुसन मरांडी कई लोगों के साथ फरसा लेकर आया और हम पर हमला कर दिया। जिससे मेरा बाया हाथ का कलाई कट गया। किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग निकले। वहीं झुनवां देवी ने बताया कि कई आदिवासी लोग आकर अचानक मारपीट करने लगे। जिससे मुझे काफी चोटें लगी है।
इधर दूसरे पक्ष के संझली बास्के के पति हुसैन मरांडी ने कहा कि हम लोगों का पूर्वज का जमीन है वर्षाे से महुआ हमलोग चुनते आ रहे है। दो दिन से दावा कर मेरे जमीन पर महुआ रामलाल यादव व उनके लोग जबरदस्ती कर रहे थे। गुरुवार की शुबह हम लोग महुआ चूनने से मना किए तो लड़ाई पर उतारू हो गये और मेरी पत्नी के माथा पर कूचा यादव ने वार कर घायल कर दिया।
ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए तिसरी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां दोनो पक्ष के घायलों का इलाज कर बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह रेफर कर दिया गया।