LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

ट्रेड यूनियनों के दो दिवसीय हड़ताल के समर्थन में भाकपा माले ने निकाला प्रतिवाद मार्च

  • चार लेबर कोड मजदूरों को गुलाम बनाने की एक साजिश: पूर्व विधायक

गिरिडीह। मजदूर इकाई झामस (झारखंड मजदूर सभा) द्वारा गांवा प्रखंड पार्टी कार्यालय से ट्रेड यूनियनो के दो दिवसीय हड़ताल के समर्थन में भाकपा माले द्वारा प्रतिवाद मार्च निकाला गया। प्रतिवाद मार्च में मुख्य रूप से धनवार पूर्व विधायक राजकुमार यादव उपस्थित थे। मौके पर राजकुमार यादव नें कहा कि देश मंे किसान बिल की तरह ही चार लेबर कोड लाया जा रहा जो मजदूरों को गुलाम बनाने की साजिश है, मजदूरों के अधिकार का शोषण है और एन केन प्रकरण से इस मिश्रित सामाजिक अर्थव्यवस्था वाले देश को पूंजीवादी अर्थव्यवस्था में तब्दील करने की साजिश मोदी सरकार के द्वारा किया जा रहा है।

किसान आंदोलन के तर्ज पर हरेक वर्ग के मजदूरों को इस केंद्र सरकार के खिलाफ संघर्ष करना होगा। तब जाकर मजदूर अपने हक अधिकार को सुरक्षित रख पाएंगे। कहा की रेल जनता की संपत्ति है. लेकिन भाजपा सरकार एयर इंडिया, एलआईसी, बीएसएनल और रेलवे को एक-एक करके बेचने का काम कर रही है, जो सरकार नौजवानों को रोजगार नहीं दे सकती वह सरकारी संपत्ति को नीलाम करना चाहती है। मोदी सरकार को संसद में बहुमत मिलने का मतलब यह कतई नहीं हो सकता कि मोदी रेलवे को निजी हाथों में बेच दें। मोदी सरकार के राज में जनता के ऊपर हो रहे अत्याचार का पूरा देश मिलकर जवाब देगा।

मौक़े पर सकलदेव यादव, आनंदी यादव, अकलेश यादव, अशोक यादव, पवन चौधरी, प्रवीण कुमार, जीतेन्द्र कुमार, प्रदीप कुमार, रंजीत कुमार, दिलीप यादव समेत दर्जनो लोग मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons