LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

सर्वमंगला कूट फैक्ट्री में नवनिर्मित चाहरदिवारी गिरने से हुआ बड़ा हादसा

  • तीन मजदूर की मौत, कई घायल
  • एक महिला मजदूर को किया गया रेफर

गिरिडीह के औद्योगिक क्षेत्र मोहनपुर के मंझलाडीह के सर्वमंगला कूट फैक्ट्री में सोमवार दोपहर बड़ी घटना हुई। जिसमें तीन मजदूरों की मौत हो गई। जबकि कई घायल है। मृतकों में बबिता हांसदा समेत नजरूल और शाहबुद्दीन शामिल है। वैसे मृतकों की संख्या और भी बढ़ने की बात कही जा रही है। फिलहाल तीनों के शव को शहर के नवजीवन नर्सिंग होम लाया गया है। वहीं गंभीर रूप से घायल महिला सावित्री देवी को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया है।

घटना के बाद कांग्रेस नेता सतीश केडिया और हसनैन के साथ डीएसपी संजय राणा, मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनय राम, भी घटनास्थल पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली।

जानकारी के अनुसार सर्वमंगला कूट फैक्ट्री के चारो तरफ चाहरदीवारी खड़ा किया जा रहा था। इसी दौरान अर्धनिर्मित दीवार धंस गया। जिसमें नजरूल और शाहबुद्दीन की मौत मौके पर ही हो गई।

इधर सर्वमंगला कूट फैक्ट्री के मालिक मनीष त्याल ने कहा कि जिन मजदूरों की मौत हुई है, उन्हे मुआवजा दिया जाएगा। घायलों को भी समूचित इलाज कराया जायेगा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons