मुखिया ने ग्रामीणों के साथ निकाला प्रतिवाद मार्च
- मजदूरों ने बैठक कर मुखिया से की पशुसेड में लिए गए कमीशन वापस लौटाने की मांग
गिरिडीह। गावां प्रखंड स्थित बादीडीह पंचायत में मुखिया और मनरेगा मजदूरों का इन दिनों बैठक और धरना प्रदर्शन जारी है। रविवार को बादीडीह गांव में मुखिया सरिता देवी ने ग्रामीणों के साथ बैठकर प्रतिवाद मार्च निकाल कर धरना दे रहे मनरेगा मजदूरों को बिचौलियों का हवाला देकर योजनाओं में कमीशन लेने का आरोप को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि आज मनरेगा योजना में बिचौलियों का कोई स्थान व स्वार्थ नहीं रहने के कारण लोग मनगढ़ंत आरोप लगा रहे हैं। मुखिया इन बेबुनियाद आरोपों से डरकर दबाव में आकर योजनाओं का स्वीकृति कतई नहीं देंगे।
इस दौरान उन्होंने पंचायत भवन में ग्रामीणों के साथ बैठक कर मुखिया के खिलाफ गलत बयानबाजी करने वाले लोगों को करारा जवाब देने की बात कही। कहा कि अब पंचायत में मनरेगा योजना में सरकार के गाइडलाइन के अनुरूप ही विकास का कार्य किया जाएगा। इसके लिए मुझे जो नीति अपनाना पड़ेगा वह अपनाएंगे। किसी भी परिस्थिति में अवैध तरीके से प्रतिबंधि मशीनों को लगाकर योजनाओं में काम नहीं चलने दिया जाएगा। सरकार के गाइडलाइन से हमलोग बाहर नहीं जा सकते हैं। उन्होंने बैठक में ग्रामीणों के बीच मनरेगा, पशुसेड, पेंशन, आवास एवं 15वें वित्त योजनाओं से जुड़ी हर बातों को रखा और उसका सफल क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक सुझाव मांगा। इसपर ग्रामीणों ने मुखिया को एक स्वर में सरकारी आदेशों का पालन करते हुए योजनाओं का स्वीकृति देने की बात कही।
इधर, मनरेगा मजदूरों ने भी बादीडीह हाई स्कूल के प्रांगण में मुखिया के गलत नीतियों के खिलाफ कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए योजनाओं के प्रशासनिक स्वीकृति के नाम पर लिए गए कमीशन को वापस लौटाने की मांग की है। मजदूरों ने कहा कि पशुसेड, डोभा और आवास के नाम पर लिए गए कमीशन को वापस लौटाते हुए उनके आवास में 15वें वित्त से किए गए चहारदीवारी, पीसीसी पथ निर्माण की जांच किया जाए की किन परिस्थितियों में उन्होंने सरकारी योजनाओं को अपने निजी काम में लाकर रुपये का बंदरबांट किया है। कहा कि मीडिया में मामला आने के बाद मुखिया ने सिर्फ पंचायत भवन में जेनरेटर रखकर खुद से पल्ला झाड़ लिया है। अभी तक सोलर प्लेट, कुर्सी को लाकर नहीं रखा गया है। इसे भी पंचायत भवन में लाकर रखा जाए और मुखिया के पूरा कार्यकाल की जांच करते हुए उन्हें बर्खास्त किया जाए।
मौके पर कांग्रेस यादव, महेंद्र यादव, रामदेव यादव, उपेंद्र यादव, गांधी यादव, मन्नू यादव, रवि यादव, सहदेव यादव, बुलक यादव, जमीला खातून, चिंता, देवी मनोज सिंह, दिलीप सिंह, उपेंद्र यादव, अशोक यादव, पवन यादव, कैलाश यादव, चांदो महतो, चंद्रा महतो, प्रसादी महतो, संतोष तुरी, डब्लू कुमार, मुकेश विश्वकर्मा समेत कई उपस्थित थे।