किडजी स्कूल ने किया कैनोपी इंवेट का आयोजन
- बच्चों के साथ साथ अभिभावक हुए शामिल, फन गेम्स का उठाया लुत्फ
गिरिडीह। शहर के करबला रोड में संचालित किडजी प्ले स्कूल द्वारा बरमसिया पार्क मे कैनोपी इवेंट का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और फन गेम्स को काफी एन्जॉय किया। इस दौरान बच्चों के अभिभावकों ने भी पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। अभिभावकों के बीच चेयर रेस सहित कई इवेंट कराये गये।
मौके पर स्कूल की संचालिका सुप्रिया बरनवाल ने बताया कि कैनोपी इवेंट करने का मुख्य उद्देश्य बच्चों व अभिभावकों को स्कूल की गतिविधियों से अवगत कराना था। कहा कि इंवेट के दौरान कई अभिभावकों ने इंक्वायरी के साथ ही बच्चों का नामांकन भी कराया। कहा कि किडजी प्ले स्कूल बेस्ट स्कूल है बच्चों कई तरह से शिक्षा से जोड़ने का कार्य किया जाता है।
इस कैनोपी इवेंट में किडजी के डायरेक्टर अमितेश गौरव, संचालिका सुप्रिया बरनवाल, सेंटर कोडिनेटर रूखसार जहां, रिंकी बरनवाल सहित बच्चों के कई अभिभावक उपस्थित थे।