LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह के भाजपा नेता ने सदर विधायक सोनू पर लगाया भूमाफियाओं को संरक्षण देने का आरोप

गिरिडीहः
प्रर्देेश कार्यसमिति सदस्य और गिरिडीह के भाजपा नेता सुरेश साव ने मंगलवार को प्रेसवार्ता कर स्थानीय झामुमो के सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू पर कई मुद्दों पर घेरते हुए नक्सलियों से सांठगांठ और भूमाफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगाया। भाजपा नेता के साथ प्रेसवार्ता में पार्टी के सोशल मीडिया प्रभारी मनोज मोर्या, राजेश जायसवाल और लोहा सिंह और किसान मोर्चा के नेता भी मौजूद थे। प्रेसवार्ता कर भाजपा नेता साव ने कहा कि सत्ता के संरक्षण में गिरिडीह में भूमाफियाओं ने सारी हदें पार कर दिया है। हर रोज खूनी झड़प का ही मामला सामने आ रहा है। और इसमें सीधे तौर पर भूमाफियाओं को सदर विधायक सोनू का संरक्षण मिल रहा है। प्रेसवार्ता कर भाजपा नेता साव ने कहा कि कुछ दिनों पहले पांडेयडीह में जमीन विवाद के कारण कुछ झामुमो समर्थकों ने ही भाजपा नेता अशोक केसरी समेत उनके परिवार के पांच लोगों को पीटकर जख्मी कर दिया है। जबकि पचंबा के बोरो में ही उषा कुमारी के पुश्तैनी जमीन पर भी एक झामुमो समर्थक नेता और वार्ड पार्षद प्रतिनिधी ने जेसीबी चलाकर प्रोसेसिंग प्लांट में तोड़फोड़ किया। वैसे भाजपा नेता ने प्रेसवार्ता के दौरान स्थानीय प्रशासन द्वारा भारतीय सांख्यिकी संस्थान की जमीन को भूमाफियाओं से मुक्त कराने को लेकर तारीफ किया। तो जरीडीह में ही प्रस्तावित कोर्ट भवन के सरकारी जमीन को अवैध कब्जा से मुक्त कराने पर प्रशंसा भी जमकर किया। लेकिन साथ ही प्रशासन से हर वैसे सरकारी जमीन को भूमाफियाओं के कब्जे से तुंरत मुक्त कराने का मांग किया। जिस पर अब भी कब्जा है। हालांकि भाजपा नेता से जब शहर के शास्त्री नगर स्थित नदी के तट के समीप जमीन कब्जा किए जाने से जुड़े सवाल पूछे, तो भाजपा नेता ने मामले की जानकारी से ही इंकार कर दिया।
प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा नेता ने झामुमो के सदर विधायक सोनू पर हमला करते हुए कहा कि एक सप्ताह पहले ही गिरिडीह पुलिस ने पीरटांड के चतरो गांव से भगवान किस्कू नाम के व्यक्ति को कुख्यात नक्सली बताकर जेल भेजा था। लेकिन पुलिस की गिरफ्तारी से पहले इसी भगवान किस्कू को सदर विधायक सोनू कुछ दिनों पहले सीएम हेमंत सोरेन यह कहकर मिलाने ले गए कि पुलिस लगातार भगवान किस्कू को नक्सली होने के झूठे आरोप में फंसा रही है। लिहाजा, सदर विधायक सोनू और गिरिडीह पुलिस को आडे हाथ लेते हुए भाजपा नेता ने कहा कि विधायक को स्पस्ट करना चाहिए कि पुलिस ने जिस भगवान किस्कू को जेल भेजा। वो नक्सली है या नहीं। पुलिस के आरोप सही है तो सीधे तौर पर सदर विधायक सोनू के संबध गिरिडीह के नक्सलियों से है। तो दुसरी तरफ सदर विधायक के आरोप सही है तो गिरिडीह अब पुलिस बेकसूरों को माओवादी के झूठे केस में फंसाने में लगी हुई है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons