एनएचआरसीसी ने किया प्रखण्ड चिकित्सा प्रभारी का सम्मान
गिरिडीह। डॉ राजेश कुमार दूबे को जमुआ प्रखण्ड के चिकित्सा पदाधिकारी का प्रभार दिया गया है। शुक्रवार को उन्होने अपने प्रभार का पदभार ग्रहण किया। इस दौरान राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के सदस्यों ने उनको स्मृतिचिन्ह, मेडल व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
सिमित संसाधनों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराना प्राथमिकता
इस दौरान प्रखण्ड चिकित्सा प्रभारी डॉ राजेश कुमार दूबे ने कहा कि जिले के सभी प्रखण्डों में जमुआ की आबादी सबसे अधिक है। कहा कि आबादी के अनुरूप प्रखण्ड में संसाधन, चिकित्सक व कर्मियों की कमी है। उन्होने कहा कि सिमित संसाधन के बावजूद उनकी प्राथमिकता क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना है।
ये थे मौजूद
राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के प्रदेश संयुक्त सचिव मारुतिनंदन पाण्डेय, जिला संयुक्त सचिव योगेश कुमार पाण्डेय, जिला मीडिया प्रभारी शुभम सौरभ, जिला सलाहकार पवन तनय, अनिल कुमार राय, आनंद यादव गुड्डू, कमलेश कुमार राम, पप्पू सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।