LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

रोटरी स्थापना सप्ताह के दौरान आठ विद्यालयों में दी जा रही है मूलभुत सुविधाएं

  • कोयरीटोला मध्य विद्यालय में किया शौचालय का उद्घाटन

गिरिडीह। 22 फरवरी से रोटरी द्वारा स्थापना सप्ताह मनाया जा रहा है। इस क्रम में मुलभूत सुविधाओं से वंचित आठ विद्यालयों को रोटरी की ओर से जरूरत के अनुसार सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

इसी कड़ी में गुरुवार को सर्व शिक्षा अभियान के तहत पचंबा के कोयरीटोला मे ंसंचालित मध्य विद्यालय कोयरीटोला में शोचालय का निर्माण कराया गया। जिला 3250 के जिलापाल प्रतिम बनर्जी द्वार इन शोचालयांे का उद्धघाटन किया गया। मौके पर सचिव अभिषेक जैन ने बताया कि अन्य 7 विद्यालयो में कार्य प्रगति पर है। बहुत ही जल्द उन सभी का भी उद्धघाटन किया जायेगा।

कार्यक्रम में अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, शिव प्रकाश बगेड़िया, राजेश जलान, सुमित बगेड़िया, राव बागेरिया, प्रशांन्त बगेड़िया, देवेंद्र सिंह, शंभु जैन, डॉ. आज़ाद, पियुष मुस्सदी एवं अमित गुप्ता का महत्वपुर्ण योगदान रहा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons