मारपीट के मामले में शिकायत करने पर आरोपियों ने पुनः की महिला की पिटाई
- पति मुंबई में करता है मजदूरी, घर में अकेली बच्चों के साथ रहती है पीड़िता
गिरिडीह। गावां थाना क्षेत्र के मंझने में घर में रह रही अकेली महिला को उसके पड़ोसियों द्वारा पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में पीड़िता मंझने निवासी पूनम देवी पति सुधीर शर्मा ने बताया कि वे घर में अपने बच्चों के साथ अकेली रहती है। पति मुंबई में रहकर मजदूरी करते हैं। बुधवार की शाम मामुली विवाद में पड़ोसी कैलाश पंडित की पत्नि मुन्नी देवी, मुन्नी देवी की पुत्री काजल कुमारी, सुरभी कुमारी और नेहा कुमारी के अलावा कामेश्वर पंडित की पत्नि अंजू देवी, महादेव पंडित की पत्नि शांति देवी और छोटू पंडित एवं अभिषेक कुमार ने उसके साथ मारपीट किया।
मारपीट की शिकायत को वह बुधवार की शाम को गावां थाना पहूंची। शिकायत पर पुलिस मौके पर पहूंची और आरोपियों को डांट डपट करते हुए दूसरे दिन सुबह सभी को थाना बुलाया। लेकिन आरोपियों ने गुरूवार की सुबह वापस पुनम देवी की बेरहमी से पिटाई कर दी। पुनम देवी की मानें तो थाना में शिकायत करने के कारण आरोपी खिन्न होकर गुरूवार की सुबह वापस बेरहमी से मारपीट किया। इस दौरान पुनम देवी का मोबाईल और बीस हजार रूपए भी छिन लिया गया। इस मारपीट में पीड़िता पुनम देवी के शरीर पर चोट के कई गहरे निशान भी हैं।
मामले में पुनम देवी ने गुरूवार को गावां थाना में आवेदन देकर सभी आरापियों पर मारपीट करने और सैमसंग गैलेक्सी मोबाइल व 20 हजार रुपये छिनने का आरोप लगाई है।
इधर गावां थानेदार ने कहा कि महिला के साथ मारपीट की सूचना पर पुलिस रात को ही मंझने जाकर दोनों पक्षों को समझाते हुए गुरूवार की सुबह दोनों पक्ष को थाना बुलाया गया था। अब वापस सुबह महिला के साथ मारपीट हुई है। इसकी जानकारी नहीं है। पीड़ित महिला ने लिखित आवेदन दिया है। आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।