मधुबन में तीन दिवसीय चिंतन शिविर के दुसरे दिन झारखंड कांग्रेस के प्रर्देश अध्यक्ष ने कहा सोमवार की शाम विधायक दल के बैठक होगे महत्पूर्ण फैसले
गिरिडीहः
गिरिडीह के मधुबन स्थित सिद्धायतन भवन के सभागार में आयोजित प्रर्देश कांग्रेस के तीन दिवसीय चिंतन शिविर के दुसरे दिन शिविर को वर्चुअली और आॅफलाईन कई बड़े नेताओं ने संबोधित किया। जबकि प्रर्देश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि कई अहम मुद्दों पर बड़े नेताओं का संबोधन हुआ। पार्टी के राष्ट्रीय नेता रणदीप सुरजेवाला के साथ सूबे के मंत्री आलमगीर आलम, वित्त मंत्री रामेशवर उरांव, बादल पत्रलेख ने संगठन मजबूती पर अपने विचार रखे। तो राज्य के यूनिवसिर्टी के दो पूर्व कुलपतियांे ने झारखंड के अर्थव्यवस्था में व्यापक सुधार लाने में अपने विचारों को प्रर्देश डेलीगेट के समक्ष रखा। बातचीत के दौरान प्रर्देश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस अब भी यह मानती है कि हेमंत सरकार में पार्टी को राज्य के विकास के लिए महत्पूर्ण फैसले करने होगें। लिहाजा, कांग्रेस ने सोमवार की शाम पार्टी के विधायक दल की बैठक का निर्णय लिया है। जिसे पार्टी के तमाम विधायकों का राय सामने आ सके। वैसे प्रर्देश अध्यक्ष ने चिंतन शिविर के दौरान विधायक दलों के बैठक को झारखंड कांग्रेस के लिए बेहद महत्पूर्ण भरा बताते हुए कहा कि इस बैठक में लिए गए फैसले के अनुसार अब कांग्रेस अपने चुनावी घोषणा पत्र को धरातल पर उतारने के प्रति गंभीर होगी। क्योंकि इस चिंतन शिविर का मकसद सिर्फ 2024 के आम चुनाव के साथ विस चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करना है। और यह तभी संभव है जब घोषणा पत्र के एक-एक वादे पूरे हो सके। कांग्रेस अब किसी दबाव में नहीं, बल्कि जनहित के मुद्दे पर जो उचित निर्णय होगा। उसे लेने में पीछे नहीं हटेगी। इतना ही नही विधायक दल के बैठक में लिए गए फैसलों पर आत्ममंथन करते हुए उसे शिविर के अंतिम दिन मंगलवार के बैठक में रखा जाएगा।