एफपीओ का तीन दिवसीय क्षमतावर्द्धन प्रशिक्षण सम्पन्न
- एफपीओ बिजनेस का प्लान करे बैंक मदद को तैयार: आरएम
गिरिडीह। नाबार्ड और आइडिया संस्था के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एफपीओ के डायरेक्टर और सीईओ के तीन दिवसीय आवासीय क्षमतावर्द्धन प्रशिक्षण गुरुवार को संपन्न हो गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक गिरिडीह अंचल के क्षेत्रीय प्रबंधक अमरेश सिंह ने कहा कि किसानों की आमदनी दोगुनी करने का काम एफपीओ ही कर सकता है। एफपीओ बिजनेस का प्लान करे बैंक मदद को हमेशा तैयार है। उक्त बातें गुरूवार को कही। कहा कि एफपीओ किसानों का छोटा छोटा समूह बनाकर ऑफ सीज़न वेजिटेबल का उत्पादन कर सकते हैं। किसानों की आमदनी दोगुनी करने में एफपीओ मददगार बने। श्री सिंह ने एफपीओ को संयुक्त देयता समूह बनाकर भी बैंक से लाभ लेने की विस्तार से जानकारी दी।
ईफको दुमका के फिल्ड मैनेजर नवीन राय ने ईफको खाद की जानकारी दी और बताया कि कैसे अन्य खादों से ईफको का खाद अलग है। श्री राय ने किसानों को ईफको खाद का उपयोग क्यों करें ? इसकी विस्तार से जानकारी दी। समउन्नति एग्रो कम्पनी हजारीबाग के रिलेशनशिप मैनेजर विकास कुमार ने एफपीओ के इनपुट आउटपुट सर्विस और मार्केटिंग की विस्तार से जानकारी दी। सीए आलोक कुमार ने एफपीओ के वैधानिक जानकारी, कानूनी नियम, एफपीओ अंकेक्षण हेतु आवश्यक दस्तावेज, केवाईसी, एजीएम, निदेशक प्रतिवेदन की विस्तार से जानकारी दी।
प्रशिक्षक सैयद सबिह अशरफ ने प्रसंस्करण इकाई की जानकारी देते हुए कहा कि एफपीओ प्रसंस्करण इकाई लगाकर अपना बिजनेस बढ़ा सकते हैं। प्रशिक्षक नरेन्द्र शर्मा ने कृषि यांत्रिकीकरण की जानकारी दी। प्रशिक्षणार्थियों को अभिव्यक्ति फाउंडेशन के सचिव कृष्णकांत ने कहा कि एनजीओ एफपीओ के साथी हैं और हम सब हर पल मदद को तैयार हैं ताकि गाँव का विकास हो सके।
कार्यक्रम में आइडिया के प्रोग्राम डायरेक्टर संतोष कुमार पाण्डेय, प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर मुकेश कुमार, अभिव्यक्ति फाउंडेशन के रूपम राय, रूद्रा फाउंडेशन के रवि कुमार, जमुआ एफपीओ के सीएमडी दीपक कुमार, जमडीहा एफपीओ के सीएमडी महेन्द्र शर्मा, सटीक एफपीओ के सीएमडी लक्ष्मण महतो, केन्दुआ एफपीओ के सीएमडी पवन कुमार वर्मा और पर्णहरित एफपीओ के सीएमडी सुरेश वर्मा सहित सभी 25 डायरेक्टर्स और 5 सीईओ मौजूद थे।