ब्राह्ण समाज पर बयान के बाद गिरिडीह ब्राह्ण समाज ने किया सदर विधायक सोनू के खिलाफ आंदोलन की घोषणा
गिरिडीहः
गिरिडीह ब्राह्ण समाज की बैठक सोमवार को शहर के झंडा मैदान में हुआ। बैठक में झामुमो के सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू द्वारा फेसबुक में गांधी की हत्या को ब्राह्ण विचारधारा से जोड़े जाने और ब्राह्ण पर किए गए विवादित टिप्पणी से नाराज समाज के लोगों ने विरोध जताया। सदर विधायक सोनू द्वारा किए गए टिप्पणी और ब्राह्ण समाज के तल्ख रवैये ने अहसास करा दिया कि आने वाले दिनों में सदर विधायक की मुश्किले बढ़ सकती है। इस दौरान बैठक में ब्राह्ण समाज के सदस्यों ने कहा कि सदर विधायक सोनू के इस बयान ने पूरे सनातन धर्मावंलबियों पर कुठाराघात किया है। बैठक में मुकेश पांडेय, मोती लाल उपाध्याय, दीपक उपाध्याय, शरद भगत, राहुल पांडेय, सुमन पांडेय, निशांत मिश्रा, अंकित राज, सौरभ मिश्रा समेत ब्राह्ण समाज के कई सदस्या शामिल हुए। और सदर विधायक के बयान की निंदा करते हुए कहा कि एक जनप्रतिनिधियों को बगैर सोचे-समझे, ऐसे बयान देने से परहेज करना चाहिए। समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि सदर विधायक के इस बयान का विरोध समाज द्वारा पुरजोर तरीके से किया जाएगा। सत्ता के मद में चूर सदर विधायक सोनू के खिलाफ अबेंडकर चाौक पर 3 फरवरी को धरना देने के बाद टावर चाौक पर पुतला दहन किया जाएगा। वैसे ब्राह्ण समाज द्वारा सदर विधायक सोनू के विरोध में किए गए आंदोलन की घोषणा के बाद यह तय माना जा रहा है कि विधायक सोनू की परेशानी निश्चित तौर पर आने वाले दिनों में बढ़ेगी। क्योंकि सदर विधानसभा क्षेत्र में ब्राह्ण समाज की आबादी पिछड़ी जाति की तुलना में तीसरे नंबर पर है। इधर बैठक में वीरेन्द्र पांडेय, अमित पाठक, सनातन पाठक समेत कई मौजूद थे।