LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

बैंक में खाता खुलवाने को लेकर परेशान हो रहे है स्कूली बच्चे

  • बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक से स्थानीय जनप्रतिनिधियों की हुई बहस
  • बीडीओ से जनप्रतिनिधियों ने की शिकायत

गिरिडीह। जिले के तिसरी प्रखंड में स्कूली बच्चों के खाता खोलने में काफी परेशानी हो रही है। बैकं में बच्चों के खाता खोलने के लिये अभिभावक व शिक्षक भी जुटे है। प्रखंड के एसबीआई, इंडियन बैकं व बैकं ऑफ इंडिया में प्रतिदिन खाता खोलने को लेकर भीड़ लगी रहती है। शुक्रवार को तिसरी बैकं ऑफ इंडिया में बैंक खाता खोलने के लिये फार्म के लिये पैसा लेने की शिकायत ग्रामीणो ने प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष मो. मुनीब व जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष रिंकू बरनवाल से की। जिसकी सत्यता जानने शाखा प्रबंधक से पूछने पर जनप्रतिनिधि के साथ शाखा प्रबंधक द्वारा अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगा कर बीडीओ से शिकायत की गई। बैकं में खाता खोले जा रहे फार्म की जांच के अलावे प्रबंधक पर कार्रवाई की मांग किये।

जानकारी अनुसार बैकं ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक से ग्रामीणों की शिकायत को लेकर जेएमएम नेता मो. मुनीब व रिंकू बरनवाल गए थे, लेकिन शिकायत नही सुन उल्टे ही जनप्रतिनिधि पर बरस पड़े और नेतागिरी नही करने की बात कह दी। जिससे आक्रोशित दोनांे जनप्रतिनिधि अपने सहयोगी कार्यकर्ता के साथ मुख्यालय में हो रही बैठक में बीडीओ संतोष प्रजापति से कर कार्रवाई की मांग की अन्यथा जिला के उच्य अधिकारी से शिकायत करेंगे।

इधर शाखा प्रबंधक रोशन कुमार ने कहा कि खाता खोलने का प्रेशर था। कोई गलत बात नही बोला गया। आरोप बेबुनियाद है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons