LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर डीडीसी की अध्यक्षता में हुई बैठक

  • जिले में स्थित सभी महापुरुषों की प्रतिमा की होगी साफ-सफाई
  • समारोह में कोविड गाइडलाइन का किया जायेगा सख्ती से पालन: एसडीएम

कोडरमा। गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी को लेकर समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में वरीय पदाधिकारियों एवं सभी संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक हुई। उप विकास आयुक्त ने गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर की जाने वाली तैयारियों की जानकारी संबंधित पदाधिकारियों से लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।


बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने कहा कि कोडरमा जिले में स्थित सभी महापुरुषों की प्रतिमा का विशेष रूप से साफ-सफाई करवाना सुनिश्चित करें। साथ ही मुख्य समारोह स्थल तक जाने वाले सभी मार्गों एवं पूरे शहर की साफ-सफाई भी सुनिश्चित कराएंगे। अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने सभी पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस को कोविड गाइडलाइन के अनुसार समारोह में सामाजिक दूरी का अनुपालन, मास्क का उपयोग एवं सैनिटाइजेशन का सख्ती से अनुपालन किया जाये। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था सुव्यवस्थित रखें।

  • झंडोतोलन का कार्यक्रम

उपायुक्त आवास में सुबह 8.00 बजे, बागीटांड स्टेडियम, कोडरमा में झंडात्तोलन का समय सुबह 9 बजे, समाहरणालय परिसर में सुबह 10 बजे, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 10.15 बजे, उप विकास आयुक्त कार्यालय में 10.20 में, जिला परिषद् कार्यालय 10.25 में, अनुमंडल कार्यालय में 10.30 बजे, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में 10.35 में, नगर पंचायत कार्यालय कोडरमा में 10.40 बजे, वन प्रमंडल कार्यालय में 10.45 में, समाहरणालय समीप स्थित बाबा भीम राव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण सुबह 10.50 बजे, गांधी चौक कोडरमा स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण 10.55 बजे व पुलिस लाइन में 11.20 में होगा। डोमचांच स्थित शहीद स्मारक पर माल्यार्पण प्रखंड विकास पदाधिकारी डोमचांच, अंचल अधिकारी डोमचांच, थाना प्रभारी डोमचांच, नगर प्रशासक डोमचांच नगर पंचायत समन्वय स्थापित कर अपने स्तर से कराना सुनिश्चित करेंगें।

बैठक में मुख्य रूप से अपर समाहर्ता अनिल तिर्की, अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी भागीरथ प्रसाद, सिविल सर्जन डॉ डीपी सक्सेना, जिला नजारत उप समाहर्ता जयपाल सोय व अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons