रविवार को गिरिडीह में आएं 12 नए केस, एक्टिव केस अब 145 के करीब
गिरिडीहः
कोरोना संक्रमण के नए केस गिरिडीह में भी नहीं थम रहे है। हर रोज संक्रमण के नए मामले आ रहे है। कम टेस्टिंग के कारण गिरिडीह में हर रोज 10 से 15 केस लगातार ही आ रहे है। वैसे पिछले दो दिनों के भीतर संक्रमण से 15 लोग ठीक हो कर घर भी लौटे है। इसके बाद भी रविवार को संक्रमण के 12 नए मामले सामने आएं। इसके बाद जिले में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 145 के करीब पहुंच चुका है। अधितकर लोग अब भी घर पर रहकर इलाज करा रहे है। इधर रविवार को आएं नए मामलांे में 5 बिरनी के अलग-अलग गांवो से थे, तो बेंगाबाद के अलग-अलग गांव से 4 मामले सामने आएं है। जबकि पीरटांड में एक तो शहर के न्यू बरगंडा से एक और शहरी क्षेत्र से ही एक संक्रमित सीआरपीएफ का जवान पाया गया। नए मामले सामने आने के बाद स्वास्थ विभाग ने सुविधानुसार सबों को मामूली लक्षण पर होम आईसोलेशन में रहने का सुझाव दिया। जबकि इन संक्रमितों के संपर्क में आएं लोगों को जांच कराने का सुझाव दिया।