गिरिडीह शहरी क्षेत्र में हो रहा हर रोज कोरोना का मामूली ब्लास्ट, बुधवार को आएं 40 नए केस, 38 शहर से
गिरिडीहः
गिरिडीह में कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ लिया है। तो हर रोज संक्रमण का मामूली ब्लास्ट भी जिले में हो रहा है। बुधवार को ही जिले में कोरोना के 40 नए केस सामने आएं। तो 10 संक्रमित बेहतर हो कर डिस्चार्ज भी किए गए। इस प्रकार जिले में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 80 करीब पहुंच गई है। बुधवार को आएं नए मामलों में 38 जहां सदर प्रखंड के शहरी क्षेत्र से है तो एक धनवार और एक अन्य प्रखंड से मिलने की पुष्टि स्वास्थ विभाग द्वारा किया गया। स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिला कुष्ट रोग पदाधिकारी काली दास मुर्मु और सदर अस्पताल के डाटा आॅपरेटर भी कोरोना संक्रमित पाएं गए है। स्वास्थ विभाग के सूत्रों की मानें तो शहरी क्षेत्र के लगभग हर मुहल्ले से संक्रमित मिलने की बात कही जा रही है। लिहाजा, बुधवार को शहरी क्षेत्र से आएं 38 नए केस के बाद स्वास्थ विभाग भी चिंता में है। क्योंकि इसे पहले जिले में पहले और दुसरे लहर में भी संक्रमण की स्पीड इतनी अधिक नहीं थी। इतना ही नही स्वास्थ विभाग को इस बात की भी चिंता है कि संभावित तीसरे लहर में सबसे अधिक संक्रमित शहरी क्षेत्र से ही सामने आ रहे है। जितना कि संभावित तीसरे लहर में नजर आ रहा है। ऐसे में स्वास्थ विभाग ने जिले के लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी स्तर पर कोई लापरवाही नहीं करें। चेहरे पर माॅस्क का इस्तेमाल करें, तो भीड़ वाले स्थान पर जाने से परहेज रखें। वैसे स्वास्थ विभाग ने दावा करते हुए कहा कि हालात देखते हुए चिकित्सक समेत पारा मेडिकल कर्मी भी अब अलर्ट मोड पर है। हालांकि राहत की बात है कि जिले में फिलहाल संक्रमण से किसी के मौत की सूचना नहीं है।