LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

बालू लोडेड ट्रेक्टर के पलटने से चालक की मौत, घटना से परिजन मर्माहत

  • बिहार के किल्ली नदी से बालू लोड कर ला रहा था तिसरी

गिरिडीह। तिसरी थाना के रत्न गडूरा गांव के समीप ढाबा पहाड़ी पर ट्रेक्टर पलटने से ट्रेक्टर चालक शंकर भुला 24 वर्ष की मौत शनिवार दोपहर को हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही तिसरी पुलिस शव को कब्जे में ले लिया। बताया जाता है कि बिहार के किल्ली नदी से बालू तिसरी लाने के दौरान बीच रास्ते मे ढाबा पहाड़ी के पास ट्रेक्टर का इंजन पलट गया। जिससे चालक दब जाने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

चालक शंकर भुला रत्न गडूरा के भुलाडीह गांव के रहने वाला है। शंकर की मौत से स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक अपने पीछे पत्नी व दो छोटे-छोटे बच्चे छोड़ गया। थाना प्रभारी पीकू प्रसाद ने कहा कि मृतक का पोस्टमार्टम हेतु गिरिडीह भेजा जायेगा। मामले की जांच की जा रही है।

Please follow and like us:
Hide Buttons