LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

कोविड सर्वेक्षण को लेकर हुई बैठक

  • शत प्रतिशत लोगों को टीका दिलाने को लेकर किया गया मंथन

गिरिडीह। गावां प्रखंड स्थित खरसान पंचायत भवन में मंगलवार को कोविड सर्वेक्षण को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से बीपीएम प्रमोद कुमार बरनवाल उपस्थित थे। बैठक में सर्वेक्षण से संबंधित अस्पताल प्रबंधन द्वारा पूर्व से गठित टीम को जानकारी दी गई। बैठक के बाद खरसान पंचायत से ही सर्वेक्षण शुरू किया गया। सर्वेक्षण में अब तक टीका नहीं लेने वाले लोगों को चिन्हित किया गया। वहीं फर्स्ट और सेकेंड डोज लेने वाले लोगों का भी आंकड़ा निकाला गया।

बीपीएम प्रमोद कुमार बरनवाल ने बताया कि सर्वेक्षण टीम द्वारा अब तक वैक्सीन नहीं लेने वाले लोगों को चिन्हित कर उसकी रिपोर्ट अस्पताल प्रबंधन को उपलब्ध कराया जाएगा। जिसके बाद महाअभियान में उनलोगों का वैक्सीन दिया जाएगा। मौके पर बिटीटी उषा देवी, सुबीर भास्कर समेत कई उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons